उत्तर प्रदेशभारत

कॉलर पकड़ा, पिस्टल तानी, बट से मारा… लखनऊ में सरेआम निशानेबाज की गुंडई Video | international shooter beat ola cab driver with pistol butt on road in lucknow video goes viral stwas

कॉलर पकड़ा, पिस्टल तानी, बट से मारा... लखनऊ में सरेआम निशानेबाज की गुंडई- Video

OLA ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

यूपी में छह चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आखिरी चरण और 7वें का चुनाव एक जून को है. रिजल्ट आने तक पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है. कहीं भी उपद्रव, मारपीट और असलहे का प्रदर्शन करने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. लखनऊ में कुछ इसी तरह हुआ एक इंटरनेशल शूटर के साथ. बीच हाईवे इंटरनेशल शूटर ने गाड़ी रोकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और ओला ड्राइवर के पेट पर सटा कर उसे पीटने लगा. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का ये वीडियो कब का है, अभी इसकी जांच पुलिस कर रही है. घटना की जानकारी देते हुए लखनऊ पुलिस ने बताया कि सीतापुर जिले के नैमिषारण्य निवासी रंजीत शुक्ला ओला ड्राइवर है. जांच में पता चला कि वह अपनी कार बीबीडी की तरफ से भूतनाथ की ओर ले जा रहा था. रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी विनोद मिश्रा निवासी विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे.

Lucknow News

आरोपी इंटरनेशनल शूटर विनोद मिश्रा.

ओला ड्राइवर के पेट में सटा दी लाइसेंसी पिस्टल

इसी बीच सफारी गाड़ी पर रंजीत की वैगनआर कार पीछे से टकरा गई. टक्कर लगते देख विनोद ने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोक दी और अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर नीचे उतर आए. विनोद ने दबंगई दिखाते हुए रंजीत की कॉलर पकड़ उसको कार से खींच कर बाहर निकाला और बीच सड़क पर उसके पेट पर पिस्टल तान दी और मारपीट करने लगे. ओला ड्राइवर रंजीत विनोद से माफी भी मांगता रहा और अपनी सफाई देने की कोशिश भी की, लेकिन विनोद ने उसकी एक नहीं सुनी.

पुलिस ने आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इस दौरान विनोद की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को लखनऊ पुलिस ने संज्ञान में लिया और मारपीट करने वाले विनोद मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर विनोद मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल को पुलिस ने कब्जे में लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button