Bastar Box Office Day 1 Adah sharma starrer film opening day collection

Bastar Tha Naxal story Box Office Day 1: ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब अदा शर्मा अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘बक्सर द नक्सल स्टोरी’ के साथ अपना अगला दांव खेलने को तैयार है. सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म आज यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अदा शर्मा की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं.
फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई
विपुल शाह और सुदीप्ता सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी बस्तर में फैले नक्सलवाद पर आधारित है. वहीं ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खड़ी उतर पाई है…
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बक्सर द नक्सल स्टोरी’ ने रिलीज के पहले दिन 11 लाख रुपये कमाई की है
- हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
ये है कहानी
बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करना चाहती हैं. फिल्म में अदा शर्मा के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
योद्धा के साथ हुई क्लैश
वहीं बता दें कि बस्तर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर खासा माहौल देखने को मिला था. इस फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब कौन सी फिल्म कमाई के मामले में आगे निकलती है, उसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: कभी शूटिंग पर लगी चोट…तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन