उत्तर प्रदेशभारत

Bareilly: पहले जाम छलकाया, फिर झूमते हुए स्कूल पहुंचे हेड मास्टर… हो गए सस्पेंड | bareilly headmaster reached school after drinking alcohol bsa got suspended stwas

Bareilly: पहले जाम छलकाया, फिर झूमते हुए स्कूल पहुंचे हेड मास्टर... हो गए सस्पेंड

गुलड़िया प्राथमिक स्कूल का मामला.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर जाम छलकाने के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंच गए. स्कूल पहुंचते ही हेड मास्टर साहब झूमते हुए हंगामा करने लगे. आनन-फानन में इसकी जानकारी BSA को दी गई. BSA ने तत्काल प्रभाव से हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया. स्कूल के अन्य शिक्षकों ने आरोप लगाया कि हेड मास्टर आए दिन स्कूल में शराब पीकर आते हैं. नशे में ही बच्चों को क्लास में भी पढ़ाते हैं. कई बार इनको हिदायत मिल चुकी है, लेकिन इनका रवैया यही बना हुआ था, जिसके बाद इनकी शिकायत की गई.

पूरा मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र के गुलड़िया स्थित प्राथमिक स्कूल का है. यहां हेड मास्टर प्रमोद कुमार सिंह पर स्कूल में शराब के नशे में धुत होकर आने, बूथ पर अनुपस्थित रहने, स्कूल में भोजन का वितरण न कराने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि मंगलवार को हेड मास्टर प्रमोद कुमार सिंह जाम छलकाने के बाद नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे और शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंच गए. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह स्कूल पहुंचे और साथी शिक्षकों से शिकायत करने की बात कही.

ग्रामीणों ने बताई हेड मास्टर की करतूत

इस पर शिक्षकों ने BSA से प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि हेड मास्टर प्रमोद कुमार सिंह जब भी स्कूल आते हैं तो नशे में धुत होते हैं. कई बार इनको समझाने की कोशिश भी की गई. कहा गया कि अगर शराब पीकर स्कूल आएंगे तो बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा, लेकिन हेड मास्टर बिल्कुल भी नहीं माने. BSA संजय सिंह की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. उस पत्र अनुसार, चार मई को स्कूल में बने बूथ पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. SDM के निरीक्षण में वह बूथ से गायब मिले थे.

15 दिनों से अनुपस्थित चल रहे हेड मास्टर

जांच करने पर पता चला कि वह करीब 15 दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं. गुलड़िया के ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीण ने एक लिखित शिकायत की थी कि वह स्कूल बहुत कम आते हैं. कभी-कभी रात में आकर उपस्थिति पंजिका में हाजिरी लगा जाते हैं. आरोप है कि वह जब भी स्कूल आते हैं तो नशे में धुत होते हैं. इससे स्कूल का शैक्षिक वातावरण दूषित होता है.

हेड मास्टर ने आरोपों को गलत बताया

वहीं जब हेड मास्टर प्रमोद कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं. वह कभी भी स्कूल में शराब पीकर नहीं गए हैं. समय से ड्यूटी जाते और आते हैं. उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है. वहीं पूरे मामले में BSA संजय सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए अधिकारी नामित कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button