मनोरंजन

Pakistani Actor Adnan Siddiqui Trolled Priyanka Chopra For Telling Sharmeen Obaid Chinoy As South Asian

Priyanka Chopra Troll: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने गंदी पॉलिटिक्स की वजह से बॉलीवुड छोड़ने का खुलासा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हाल में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल का प्रमोशन करने के लिए पति निक और बेटी मालती संग इंडिया भी आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने एनएमएसीससी इवेंट में शिरकत कर खूब लाइमलाइट बटोरी. इन सबके बीच अब ग्लोबल स्टार को पाकिस्तान के एक एक्टर ने जमकर ट्रोल किया है. यहां तक की पाकिस्तानी एक्टर ने प्रियंका को अपनी नॉलिज सुधारने का ज्ञान भी दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने शरमीन ओबैद चिनॉय को कहा था साउथ एशियन
दरअसल प्रियंका ने पाकिस्तानी डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को कलर्स की फर्स्ट वुमन बनने और स्टार वार्स फिल्म को डायरेक्ट करने वाली पहली महिला बनने पर बधाई दी थी. ऐसा करते हुए उन्होंने डायरेक्टर को ‘साउथ एशियन’ कहा था. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, “कलर्स की फर्स्ट पर्सन और ‘स्टार वार्स’ फिल्म का डायरेक्ट करने वाली पहली महिला … और वह साउथ एशियन हैं !! शरमीन ओबैद चिनॉय क्या ऐतिहासिक पल है. मेरे दोस्त  तुम पर बहुत गर्व है! फोर्स आपके साथ हो!”

पाकिस्तानी एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को किया ट्रोल
वहीं पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी  ने शरमीन चिनॉय को साउथ एशियन बताने पर प्रियंका चोपड़ा को जमकर ट्रोल किया है. फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी एक्टर अदनान ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा,  “विद ड्यू रिस्पेक्ट प्रियंका चोपड़ा. आपकी नॉलिज को ब्रशअप करते हुए बता दूं कि शरमीन ओबैद चिनॉय पाकिस्तानी है. ठीक उसी तरह जैसे साउथ एशियन होने का दावा करने से पहले आपको जब भी मौका मिलता है तो आप अपनी इंडियन नेशनलिटी को फ्लॉन्ट करती हैं.’ पाकिस्तानी एक्टर का प्रियंका को ट्रोल करने का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

 

प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
वहीं प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अमेजॉन प्राइम वीडियो की अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं. ये सीरीज 28 अप्रैल को स्ट्रीम होगी. वे फरहान अख्तर के डायरेशन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:-Mandira Bedi Birthday: ‘शांति’ से आईपीएल की एंकर तक, मंदिरा ने दिखाए इतने रंग, हर कोई रह गया दंग

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button