खेल

Babar Azam on being called himself as king before Champions Trophy 2025 Pakistan

Babar Azam On Being Called Himself King: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की अक्सर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से तुलना की जाती है. इस तुलना के चलते अक्सर बाबर के फैंस उन्हें कोहली की तरह ‘किंग’ भी कहते हुए नजर आते हैं. अब बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खुद को किंग बोलने पर बड़ा बयान दिया. तो आइए जानते हैं कि बाबर आजम ने क्या कुछ कहा. 

बता दें कि पाकिस्तान टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की ट्राई सीरीज खेल रही है. आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार को सीरीज का फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

इससे पहले सीरीज का तीसरा वनडे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. मुकाबले में पाकिस्तान ने 353 रनों का रन चेज कर जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई थी. इसी मैच में बाबर आजम टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन स्कोर किए थे. 

इस मैच के बाद बाबर आजम ने खुद को किंग कहने पर बात की. बाबर ने साफ कर दिया कि उन्हें किंग ना कहा जाए, वो अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा बाबर ने टीम में अपनी पोजीशन को लेकर भी बात की. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद बाबर आजम ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “पहली बात तो ये, किंग-शिंग बोलना जरा कम करें. मैं किंग नहीं हूं, मैं वहां नहीं हूं. वहां अब मेरे लिए नए रोल हैं.”

ट्राई सीरीज के दोनों मैचों में हुए फ्लॉप

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में बाबर आजम सिर्फ 10 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. फिर पाकिस्तान ने सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भी बाबर बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए. अब फैंस उम्मीद करेंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में बाबर के बल्ले से रन निकलें. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: क्या सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना ही भूल गए रोहित शर्मा? वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button