Auraiya: मोबाइल में रिकॉर्ड किया वोटिंग का वीडियो, EVM दबाते समय की अश्लील हरकत… युवक पर FIR दर्ज | Auraiya mobile phone in polling booth button EVM obscene gesture video viral-stwd


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस प्रशासन और मतदान कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने वोट डालते हुए EVM मशीन के साथ अश्लील इशारा करते हुए वीडियो बनाया है. पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल बैन होने के बावजूद वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते हुए वीडियो बनाए जाने का मामला अछल्दा थाना क्षेत्र का है.
पोलिंग बूथ के बाहर तैनात था भारी पुलिस बल
बता दें कि पोलिंग बूथ के अंदर फोन ले जाना सख्त मना है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते पोलिंग बूथ में एक शख्स फोन लेकर जाता है. साथ ही वह ईवीएम में बटन दबाने से पहले अश्लील वीडियो भी बनाता है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चलते सभी पोलिंग बूथों पर भारी पुलिस बल भी तैनात हैं.
ये भी पढ़ें
वोट डालने से पहले किया अश्लील इशारा
पोलिंग बूथ के अंदर मतदानकर्मी होने के बावजूद भी अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने वोट डालते हुए EVM मशीन के साथ अश्लील इशारे के साथ वीडियो बना लिया. पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल बैन होने के बावजूद वोट डालते हुए वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया की वोटिंग के दौरान अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर अछल्दा में नहर बाजार इलाके में रहने वाले हैं. लोकसभा क्षेत्र इटावा के आदर्श इंटर कालेज में पोलिंग बूथ बनाया गया था. इस पोलिंग बूथ की संख्या 288 है. इसी पोलिंग बूथ में वोटिंग के दौरान राजवर्धन नाम का शख्स अश्लील इशारा करने का वीडियो मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.