मनोरंजन

Hema Malini birthday dream girl bollywood career debut from Sapno Ka Saudagar married to dharmendra joined politics

Hema Malini Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है. पतली दुबली लड़की का तमिल फिल्म से नकारा जाना, हिंदी फिल्मों में आना फिर अपने डांसिंग स्किल से सबको हैरान कर देना, कैनवास बहुत बड़ा है. कई एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर आईं और छा गईं लेकिन हेमा जैसी कोई नहीं रही.

हेमा मालिनी ने पर्दे के हर किरदार को खूबसूरती से अपना बना लिया. ‘शोले’ में धन्नो की बक बक करती बसंती का किरदार मिला तो उसमें रम गईं, ड्रीम गर्ल हो, मीरा बाई हो या फिर स्वामी विवेकानंद की मां दुर्गा हो एक्ट्रेस ने हर रोल को शिद्दत से निभाया.

Hema Malini: My role in 'Sholay' has been one of the toughest - IMDb

क्लासिकल डांसर हैं हेमा मालिनी
16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के एक गांव में जया चक्रवर्ती ने एक बच्ची को जन्म दिया. दशहरे के बाद जन्मी थीं चक्रवर्ती परिवार की बिटिया का पूरा परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का था. मां लक्ष्मी जी का अनन्य भक्त था, इसलिए बेटी को नाम मिला हेमा मालिनी. हेमा दो भाइयों की इकलौती बहन थीं. शुरू से ही उन्हें क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग दी गई.

No photo description available.

‘सपनों के सौदागर’ से हुआ बॉलीवुड डेब्यू
हेमा मालिनी का करियर तमिल फिल्मों में शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. कई शोज में इस बारे में एक्ट्रेस ने बात भी की है. धक्का पहुंचा, बुरा लगा लेकिन हार नहीं मानी और तब जाकर हिंदी फिल्म में एक ब्रेक मिला. 1969 में ‘सपनों के सौदागर’ में राज कपूर के अपोजिट काम किया. पतली दुबली हेमा को पसंद किया जाने लगा. 1970 में हेमा मालिनी की तीन बड़ी फिल्में- ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘अभिनेत्री’ और ‘जॉनी मेरा नाम’ रिलीज हुईं. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं.

Hema Malini - IMDb

डबल रोल में भी छा गईं ड्रीम गर्ल
1972 में ‘सीता और गीता’ में हेमा ने डबल रोल किया. ये भी उस दौर की लीक से हटकर की गई फिल्म थी. दिलीप कुमार के ‘राम और श्याम’ की तर्ज पर महिला कैरेक्टर पर बेस्ड फिल्म थी. दो जुड़वा बहनें जिनका अंदाज एक दूजे से बिल्कुल जुदा. हेमा ने दोनों ही कैरेक्टर्स के साथ पूरा पूरा इंसाफ किया. संजीव कुमार और धर्मेंद्र दोनों ने उनके अपोजिट काम किया.

मां दुर्गा के रोल में भी बटोरी सुर्खियां1998 में आई एक फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ दूरदर्शन पर रिलीज हुई, विवेकानंद के जीवन पर गढ़ी कहानी में हेमा ने मां दुर्गा का किरदार निभाया. शायद मेन स्ट्रीम सिनेमा की पहली सुपरस्टार होंगी जिन्होंने दुर्गा मां की भूमिका अच्छे से निभाई. ऐसा लगा मानो शक्ति से सीधा साक्षात्कार हो रहा है.

शादीशुदा धर्मेंद्र को बनाया हमसफर
1975 में गुलजार की ‘खुशबू’ में भी हेमा खूब महकीं. उन्होंने किरदार कुसुम को जिंदा कर दिया था. फिर 2003 में ‘बागबान’ से जब सालों बाद कमबैक किया तब भी वही जोश और जुनून दिखा. हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. उनका नाम जितेंद्र, संजीव कुमार, और धर्मेंद्र के साथ जुड़ा. इस बात का जिक्र उनकी जीवनी ‘हेमा मालिनी द ऑथराइज्ड बायोग्राफी’ में भी है. 

Why Hema Malini Does not stays with Dharmendra? Actress breaks her silence

हालांकि एक्ट्रेस ने शादी ही मैन धर्मेंद्र से की. धर्मेंद्र जो पहले से ही शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी थे. लेकिन कृष्ण भक्त हेमा ने रिस्क लिया और शादी की.

Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' का सफर शानदार, हर किरदार में फूंकी जान

राजनीति में उतरीं, तीन बार जीता सांसद का चुनाव
पद्म श्री से नवाजी गईं ड्रीम गर्ल ने 155 से ज्यादा फिल्में की तो छोटे पर्दे पर नूपुर के जरिए भी दस्तक दी. ‘दिल आशना है’ फिल्म प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी की. रील से लेकर रियल तक हर किरदार को लगन, ईमानदारी और सच्चाई से निभाया. मां के तौर पर ईशा -अहाना की परवरिश की, राज्य सभा पहुंची फिर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई, मथुरा से एक बार नहीं बल्कि तीन बार सांसद बनीं और कला के लिए उनका डेडीकेशन अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार की बड़ी फैन थीं हेमा मालिनी, फिर भी ठुकरा दिया था मैरिज प्रोपोजल, जानें वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button