खेल

India Vs Australia Border Gavaskar Trophy KL Rahul Flop Shows Continues At Nagpur Test As Well Fans Troll Him And Experts Raise Question On His Place

KL Rahul in Nagpur Test: केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं, लेकिन उनकी फॉर्म अभी भी उनका साथ नहीं दे रही है. केएल राहुल पिछले कई महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. टी-20, वनडे, टेस्ट, किसी भी फॉर्मेट में केएल राहुल का बल्ला चल नहीं रहा है. आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू हुआ. आज के मैच से पहले ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक बड़ा सवाल सभी के मन में था कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग केएल राहुल करेंगे या शुभमन गिल. 

टॉस के बाद इस सवाल का जवाब मिला कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल की जगह पर बेहद बुरे फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. कप्तान के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया के महज 177 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की. रोहित ने शुरू से तेज रन बनाना जारी रखा, ताकि दूसरी छोर पर केएल राहुल को अपनी फॉर्म में वापस आने का पूरा मौका मिल सके. 

बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं थे केएल राहुल

हालांकि, केएल राहुल पारी की शुरुआत से ही असहज नजर आ रहे थे. उनके बल्ले पर गेंद ठीक से लग नहीं रही थी. वह ना तो गेंद को ठीक से टाइम कर पा रहे थे और नाही गैप में धकेल पा रहे थे. केएल राहुल ने 71 गेंदों में 28.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 20 रन बनाए. उनकी इस पारी में मात्र एक चौका लगा और आखिरकर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी की गेंद पर राहुल उन्हें की कैच थमा बैठे. इस तरह से राहुल एक बार फिर कम स्कोर में पवेलियन लौट गए. बस फिर क्या था, एक तरफ ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया तो दूसरी तरफ क्रिकेट एक्सपर्ट ने कई सवाल खड़े करने शुरू कर दिए.



टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल का आखिरी शतक दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने अभी तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 157 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में भी उनका आखिरी शतक 26 मार्च 2021 को यानी लगभग 2 साल पहले आया था. वहीं टी-20 फॉर्मेट के आखिरी 6 मैचों में राहुल ने सिर्फ 128 रन बनाए हैं. इनमें से 4 मैचों में वह 10 रनों का आंकड़ा भी छू नहीं पाए हैं. 

अब केएल राहुल या शुभमन गिल…?

हर फॉर्मेट में लगातर खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को नागपुर टेस्ट में, पिछले एक महीने में 4 शतक लगाने वाले शुभमन गिल की जगह खेलने का मौका मिला, लेकिन आज भी उनकी बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया है. ऐसे में अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या उन्हें अब और मौके मिलने चाहिए या फिर उनकी जगह अगले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिलना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button