उत्तर प्रदेशभारत

दोस्तों दक्ष चौधरी मत बनना, कोई साथ नहीं देगा… मुस्लिमों पर हमला करने वाले शख्स ने शेयर किया वीडियो | Daksh Chaudhary attack Muslims delhi share video ready to surrender stwn

दोस्तों दक्ष चौधरी मत बनना, कोई साथ नहीं देगा... मुस्लिमों पर हमला करने वाले शख्स ने शेयर किया वीडियो

आरोपी दक्ष चौधरी

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद अराजकता फैल गई, जिसके बाद पड़ोसी देश में हिंदुओं के घरों पर भी हमले किए गए. इन हमलों का विरोध भारत में भी कई जगहों पर किया गया. दिल्ली में भी हिंदू संगठनों के लोगों ने कुछ मुसलमान युवकों को बां ग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट का आरोप हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता दक्ष चौधरी पर लगा है. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस को दक्ष चौधरी की तलाश थी. पुलिस की दबिश से परेशान होकर दक्ष चौधरी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने दिल्ली पुलिस से कहा है वह सरेंडर करने के लिए तैयार है.

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता दक्ष चौधरी ने 7 अगस्त की रात को कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क के स्लम एरिया में रहने वाले मुस्लिमों के साथ मारपीट की थी. साथ ही उन्हें सभी को बांग्लादेश जाने के लिए कहा गया था. दिल्ली के शाहदरा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. अब इस वीडियो में मुख्य आरोपी दक्ष चौधरी नजर आ रहा है जो कह रहा है वह अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है.

यह वही दक्ष चौधरी है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और इसी ने अयोध्या में रहने वाले लोगों को गद्दार कहा था. चौधरी पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वीडियो में दक्ष बता रहा है कि वह गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में रहता है. दक्ष वीडियो में कह रहा है कि यह सरकार किसी की नहीं है. साथ ही दक्ष रोते हुए यह भी कह रहा है मजबूरन उसे यह वीडियो डालनी पड़ रही है. वीडियो में दक्ष चौधरी ने कहा है कि उसके भाई को डेढ़ घंटे तक प्रशासन ने पीटा है और उसकी बहन के साथ बदसलूकी की गई है.

परिवार के साथ पुलिस की ज्यादती से दक्ष बहुत परेशान है और देश के युवाओं से कह रहा है कि दक्ष चौधरी मत बनना, क्योंकि यह सरकार किसी की नहीं है. सब लोगों की आवाज दबाने में जुटे हुए हैं. वीडियो में दक्ष चौधरी ने कहा कि कोई आपका साथ नहीं देगा. दक्ष ने कहा कि वह पिछले एक हफ्ते से इधर-उधर भगत फिर रहा है. दिल्ली पुलिस के सामने खुद अपनी अरेस्टिंग देने को तैयार है. इसके साथ उसने कहा है दिल्ली पुलिस उसके परिवार के साथ जो कर रही है उसे बंद कर दिया जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button