खेल

Arjun Tendulkar toe crushing yorker to Ishan Kishan in nets Mumbai Indians before IPL 2024 Watch

Arjun Tendulkar To Ishan Kishan: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सभी टीमों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम भी शामिल है. मुंबई की टीम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं. अर्जुन लंबे वक़्त से मुंबई का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पिछले सीज़न (IPL 2023) डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने चार मैच खेले थे. अब अर्जुन इस सीज़न टीम में जगह बनाने के लिए अभ्यास में जी-जान झोंकते हुए दिख रहे हैं. नेट्स में उन्होंने अपनी बॉलिंग पर ईशान किशन को गिरा दिया. 

अर्जुन चाहेंगे कि वह इस सीज़न मुंबई के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैच खेलें. इसी के चलते वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. अर्जुन नेट्स में शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. मुंबई ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्जुन ने ईशान किशन को अपनी खतरनाक यॉर्कर से चारो खाने चित कर दिया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन रनअप से भागकर आते हैं और नेट्स में बैटिंग कर रहे ईशान किशन को ऐसी यॉर्कर फेंकते हैं कि वह उस पर गिर ही जाते हैं. ईशान पूरी तरह चारो खाने चित दिखाई देते हैं. वीडियो में स्लोमोशन में भी दिखाया जाता है कि किस तरह ईशान किशन गिरते हैं. फिर आगे दिखाया जाता है अर्जुन एक और यॉर्कर फेंकते हैं और उसे भी ईशान नहीं खेल पाते हैं. 

पिछले सीज़न अर्जुन का ऐसा रहा था प्रदर्शन

अर्जुन ने पिछले सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मुकाबले के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने सीज़न में कुल चार मुकाबले खेले, जिसमें बॉलिंग करते हुए 30.67 की औसत से 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.36 की रही. इसके अलावा एक पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने 13 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

MIW vs RCBW: एलिस पैरी ने घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में दिखाया दम, मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंची RCB



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button