Apple To Increase App Store Prices In These Countries Starting February 13 IPhone IPad Mac

Apple App Store : एपल के आईफोन या किसी अन्य प्रोडक्ट की कीमत पहले ही ज्यादा होती है, और अब कीमत और ज्यादा होने वाली है. एपल का एप स्टोर और महंगा होने वाला है. ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद कंपनी कह रही है. दरअसल, एपल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में ऐप स्टोर पर खर्च होने वाली कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. इस ब्लॉगपोस्ट से यह स्पष्ट होता है कि एपल के ऐप स्टोर पर मौजूद स्टोर से ऐप्स और इन ऐप को खरीदने की कीमत में इजाफा किया जाने वाला है, जिसमें ऑटो रेन्यूवल सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है. हालांकि कीमत में इजाफे को लेकर केवल कुछ ही देशों का नाम हाईलाइट किया गया है. आइए जानते हैं.
इस तारीख से इन देशों में होगा इज़ाफा
एपल के एप स्टोर की कीमतों में होने वाला इजाफा 13 फरवरी से लागू किया जाएगा. तारीख के साथ एपल ने उन देशों की भी लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें कीमत को बढ़ाया जाने वाला है. इस लिस्ट में Colombia, Egypt, Hungary, Nigeria, Norway, South Africa, और United Kingdom शामिल हैं. भारतीय बाजार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में, हम कह सकते हैं कि फिलहाल ये बदलाव भारत में नहीं होंगे.
कीमत बढ़ाने की वजह
एपल ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि दुनिया के कुछ देशों में टैक्स और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स में बदलाव हुआ है. कंपनी भी अपने कीमतों में बदलाव कर अपने घाटे को कम करना चाहती है. यह कीमतें कंपनी ने ऐसे ही नहीं, बल्कि एक डाटा के आधार पर बढ़ाई हैं. वहीं, एपल ने उज्बेकिस्तान में कीमत कम करने का ऐलान किया है क्योंकि वहां टैक्स्ट रेट्स में कटौती हुई है. कीमत एपल के एप स्टोर पर बढ़ाई जाएंगी. एप स्टोर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से iPhones, iPad और Macs यूजर्स ऐप को डाउनलोड करते हैं, और खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें – VI यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया 2 डिजिट वाला ये खास प्लान, कम पैसे में मिलेगा ये सब