टेक्नोलॉजी

Apple Back to School Sale MacBook iPad Bumper Discount know offer list here

Apple Back to School Sale: अगर आप एक एप्पल लवर हैं और काफी टाइम से मैकबुक या आईपैड  खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कंपनी ने Apple Back to School सेल का एलान किया है, जिसमें MacBook और आईपैड पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है.

कंपनी सेल के तहत कई डील्स भी ऑफर कर रही है, जिससे आप के हजारों रुपये बच सकते हैं. एप्पल ने इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है. अगर आप भी एजुकेशन बैकग्राउंड से जुड़े हैं तो इन ऑफर्स को एक्सेस कर सकते हैं. 

किन एप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा ऑफर?

यह ऑफर iMac, Macbook Air  और MacBook Pro पर मिल रहा है. इसमें कंज्यूमर को AirPods 3, AirPods Pro 2, AirPods Max खरीदना होगा. जब आप इन प्रोडक्ट्स को कार्ट में ऐड करेंगे तो आपको ये ऑफर्स ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाएंगे. जो यूजर्स Mac के साथ चुनिंदा एयरपोड्स खरीदते हैं तो उन्हें 19 हजार 900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि मैक पर एडिशनल डिस्काउंट भी होगा या सिर्फ इसी ऑफर का फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा. 

इसके अलावा Mac Mini यूजर्स को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 साथ में खरीदना होगा. हालांकि उन्हें डिस्काउंट कम मिलेगा. कंपनी इन दोनों प्रोडक्ट्स की खरीद पर 12 हजार 900 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही अगर आप iPad Pro M4 के साथ Apple Pencil Pro या Apple USB-C Pencil खरीदते हैं तो इस पर आपको 11 हजार 900 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा.

आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारे ऑफर्स की डिटेल जान सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ऑफर्स का फायदा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षक या स्टाफ मेंबर और स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें:-

YouTube पर आ रहा जबरदस्त फीचर, AI चैटबॉट का यूज कर ऐसे सर्च करेंगे गाना, यहां जानें कैसे 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button