मनोरंजन

Anupam Kher Says He Has Not Seen Shah Rukh Khan Film Pathaan Know Here Why | Anupam Kher Tweet: शख्स ने पूछा- पठान कैसी लगी? अनुपम खेर ने कहा

Anupam Kher On Pathaan: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. वह हर किरदार में अपनी अदाकारी से जान फूंक देते हैं. शनिवार को अनुपम खेर ने ट्विटर पर आस्क अनुपम सेशन किया. इस दौरान फैंस ने उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई तरह के सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बड़ी संजीदगी से जवाब दिया. सेशन के दौरान अनुपम ने ये भी बताया कि वह अभी तक शाहरुख खान की फिल्म पठान नहीं देख पाए हैं.

नहीं देखी शाहरुख की फिल्म पठान

आस्क मी सेशन के दौरान एक यूजर अनुपम खेर से पूछा, सर पठान की सक्सेस और शाहरुख खान की परफॉर्मेंस पर आपका क्या रिएक्शन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है. क्योंकि मैं अपनी छोटी सी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ के प्रमोशन में बिजी था. मैं बहुत जल्द पठान देखूंगा’.

 

पठान को अनुपम खेर ने बताया ब्लॉकबस्टर

इसके अलावा अनुपम खेर से दूसरे यूजर ने पूछा कि सर पठान फिल्म के लिए एक शब्द. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ब्लॉकबस्टर’. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले इमरजेंसी फिल्म की रैप अप पार्टी में अनुपम खेर ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान की सक्सेस की जमकर तारीफ की थी.

फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस लगातार कमाई कर रही है. ये मूवी अभी तक पूरी दुनिया में 901 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में फिल्म एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 

रिलीज हुई अनुपम खेर की ये फिल्म

अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म शिव शास्त्री बेलबोआ 10 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसमें उन्होंने नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इसके डायरेक्टर अजयन वेणुगोपालन हैं. नीना गुप्ता और अनुपम खेर के अलावा इस मूवी में नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज, शारिब हाशमी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan On DDLJ: ‘मैं इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना हूं…’ शाहरुख खान ने ‘डीडीएलजे’ की दोबारा रिलीज पर दिया ऐसा रिएक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button