टेक्नोलॉजी

Know How To Use ChatGPT For Free In Android And IOS Smartphones Step By Step Process

How to use chatGPT: दुनियाभर में ओपन एआई के ‘चैट जीपीटी’ ने सनसनी मचाए हुई है. चैट जीपीटी ने महज 2 महीने से भी कम में 100 मिलियन का यूजर बेस हासिल कर लिया है. ये चैटबॉट इतना सक्षम है कि इसने लॉ, एमबीए और मेडिकल के एग्जाम भी आसानी से पास कर लिए हैं. चैट जीपीटी के आने के बाद बाजार में लोग एआई पर खूब चर्चा कर रहे हैं और कई बड़ी टेक कंपनियां तो एआई प्रोजेक्ट पर काम करने लगी हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस पर फ्री में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शुरुआत में जब चैट जीपीटी लांच हुआ था तब ये ज्यादा सुर्खियों में नहीं था लेकिन अब इसकी पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ चुकी है कि हर व्यक्ति चाहता है कि एक बार वो चैट जीपीटी चलाएं और देखें कि आखिर ये कैसा टूल है और क्यों हर जगह छाया हुआ है.

एंड्रॉयड फोन पर इस तरह चलाएं चैट जीपीटी

-अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चैट जीपीटी चलाने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र पर जाएं और openai.com लिखें. 
– टॉप पर आपको ओपन एआई की वेबसाइट दिखेगी. इस पर क्लिक करें. अब यहां आपको ट्राई चैट जीपीटी का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप चाहें तो अपने वॉट्सऐप नंबर या ई-मेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
– रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉग-इन करें और फिर इस एआई टूल का मजा उठाएं.
– लॉग-इन होते ही आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको अपना सवाल लिखना है. एंटर दबाते ही कुछ ही सेकंड बाद ये चैटबॉट आपको धड़ाधड़ सवालों के जवाब देने लगेगा. 

live reels News Reels

आईफोन यूजर्स भी हूबहू इसी तरीके से चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ios यूजर्स को भी रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप इस एआई टूल का मजा उठा सकते हैं.

ऐप के नाम पर हो रही ठगी

ध्यान दें, ओपन एआई के इस टूल यानी चैट जीपीटी का अभी कोई ऐप्लीकेशन नहीं है. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर पर कई फर्जी ऐप इस नाम से उपलब्ध हैं जो लोगों का डेटा चुरा रहे हैं. ओपन एआई ने अभी कोई एप्लीकेशन आधिकारिक तौर पर नहीं बनाई है और न स्टोर्स पर डाली है. आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से फिलहाल चैट जीपीटी का यूज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सट्टेबाजी कराने वाली और लोन बांटने वाले सैकड़ों ऐप्स पर सरकार का बड़ा एक्शन, हजारों लोगों के मारे गए पैसे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button