लाइफस्टाइल

Alvida Jumma 2025 Mubarak Wishes Messages Images WhatsApp Facebook Status To Share On Jamat ul Vida

Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान महीने के आखिरी जुमा (Ramadan akhiri juma) को बहुत खास माना जाता है, इसे अलविदा जुमा कहते हैं. इस साल रमजान का आखिरी जुमा 28 मार्च 2025 को पड़ रहा है. अलविदा जुमा के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है.

अलविदा जुमा को जुमातुल विदा, जुमा-उल-विदा या जमात उल विदा (Jamat ul Vida alvida) भी कहा जाता है. इस जुमे का महत्व इसलिए भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे पर की कई इबादत से नमाजियों या रोजेदारों को कई गुना अधिक सवाब मिलता है.

अलविदा जुमा पर पुरुष रोजेदार मस्जिद में एकत्रित होते हैं. अलविदा जुमा पर मस्जिद में खास नमाज अदा की जाती है. सभी एक साथ अल्लाह की इबादत करते हुए अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगते हैं.

अलविदा जुमा के खास दिन पर नमाज के बाद लोग एक दूसरे को इसकी मुबारकबाद भी देते हैं. आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार या किसी खास को अलविदा जुमा की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं अलविदा जुमा के खास संदेश, जिसके जरिए आप अलविदा जुमा की मुबारकबाद दे सकते हैं.

या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
अलविदा जुम्मा की मुबारक 2025Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
हमारी ओर से आपको अलविदा जुमा मुबारक!Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
रमजान का अलविदा जुमा मुबारक!Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

फलक से रहमत बरसेगी,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुमा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी,
अलविदा जुमा 2025 मुबारक.
Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम, यही है दुआ,
बरसती रहे हमेशा रहमत-ए-खुदा.
माह-ए-रमजान 2025 का आखिरी जुमा मुबारक.


Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा
रमजान का आखिरी जुमा मुबारक!


Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर भेजें ये संदेश, दें अलविदा जुमा की मुबारकबाद

ये भी पढ़ें: Alvida Jummah 2025: रमजान का अलविदा जुमा कब, जुमा-उल-विदा पर क्या करते हैं मुसलमान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button