खेल

Who should be CSKs Rs 11 crore retention pick Shivam Dube or Rachin Ravindra IPL Auction 2025 latest news

CSK Possible Retention: पिछले दिनों बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन संबंधी नए नियमों को जारी किया. इस नियम के बाद आईपीएल टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा ऑक्शन में 1 राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही इन 6 खिलाड़ियों में 1 अनकैप्ड खिलाड़ी का होना जरूरी है. इस वक्त तकरीबन सारी टीमें अपनी रिटेनशन पर रणनीति बना रही है, लेकिन इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति क्या होगी? चेन्नई सुपर किंग्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी?

महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा रवींन्द्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ का रिटेनशन तकरीबन तय माना जा रहा है. अनकैप्ड प्लेयर रूल के बाद कैप्टन कूल को 4 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन कर सकती है, लेकिन रवींन्द्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए 18-18 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. इसके बाद बाकी बचे 3 खिलाड़ियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही रिटेन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मथीशा पथिराना हो सकते हैं, लेकिन अन्य रिटेनशन कौन-कौन होंगे?

इसके अलावा सीएसके शिवम दुबे और रचिन रवीन्द्र में किसी एक को रिटेन कर सकती है. रचिन रवीन्द्र ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. साथ ही स्पिन गेंदबाजी को बेहतर खेलते हैं. चेपॉक की विकेट पर रचिन रवीन्द्र शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, रचिन रवीन्द्र ने बहुत ज्यादा आईपीएल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जितने खेले हैं उसमें खासा प्रभावित किया है. वहीं, शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े खिलाड़ी रहे हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में जिस तरह शिवम दुबे बड़े शॉट लगाते हैं, वह काबिलियत उन्हें खास बनाती हैं, लेकिन सीएसके रचिन रवीन्द्र और शिवम दुबे में किसे रिटेन करेगी? चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट के लिए दोनों खिलाड़ियों में किसी एक का चयन आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

Sikandar Raza: पाकिस्तान में जन्म, स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अब तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

IPL Auction 2025: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए बड़े संकेत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button