Akshay kumar completed bhoot bangla shooting with wamiqa gabbi user reacted

Akshay Kumar Bhoot Bangla: अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में टीम के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “‘भूत बंगला’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है! हमेशा नई-नई चीजों को खोजकर प्रोजेक्ट में शामिल करने वाले प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां और रोमांच से भरा दूसरा प्रोजेक्ट, शूटिंग पूरी हो चुकी है.”
इस को-स्टार के साथ पहली बार नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार, वामिका गब्बी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कोस्टार के लिए आगे कहा, “शानदार एक्टिंग करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला सफर है, लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा. पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं.”
पोस्ट पर वामिका गब्बी ने भी अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया
इस पोस्ट पर अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ‘अक्षय सर आपके प्यारे वर्ड्स के लिए शुक्रिया सर, इस टीम के साथ शूटिंग करके बहुत अच्छा लगा.बिल्कुल मजेदार.’
अक्षय कुमार की पोस्ट पर फैंस ने दिए गजब के रिएक्शन
एक्टर के फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई साहब क्या ऑरा है बंदे का कान्ट वेट फॉर ‘भूत बंगला’.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘अक्षय + प्रियदर्शन= ब्लॉकबस्टर’. इनके अलावा अब फैंस अक्षय को खूब अपना प्यार दे रहे हैं.
पिछले साल शुरू की थी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग
अक्षय कुमार ने हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू की थी. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह लालटेन थामे दिख रहे थे.
पोस्ट के कैप्शन में अक्षय ने ये लिखा था
एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, “आज हम हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं. आपके लिए ये डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में आएगा. आप सभी से शुभकामनाएं चाहिए.“
ये हैं फिल्म ‘भूत बंगला’ के डायरेक्टर और मेकर
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही ‘भूत बंगला’ बालाजी मोशन पिक्चर्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स निर्मित फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत विकास बाली हैं. फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है.
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘भूत बंगला’
‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी. फिल्म की जानकारी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी.
प्रियदर्शन के साथ पहले भी इस फिल्म में काम कर चुके हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया’ में काम कर चुके हैं. ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को भूषण कुमार के साथ मिलकर किशन कुमार ने बनाया था, जिसमें उनके साथ शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल समेत और भी मंझे हुए कलाकार मेन रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
ये भी पढ़े: शादीशुदा महिलाओं को लेकर निमरत कौर ने कही ये बड़ी बात, इरफान खान के साथ फिल्म पर भी तोड़ी चुप्पी