Agra Weather: बारिश बंद कोहरा शुरू… एक बार फिर ठंड की वापसी, जानें 3 दिन के मौसम का हाल | Agra weather updates 7 February Cold wave fog rain news today


आगरा में कल से फिर दिख सकता है कोहरा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को लोगों को कोहरे से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां चिलचिलाती धूप देखने को मिल सकती है. हालांकि, आज के तापमान में गिरावट के आसार नहीं है. बुधवार का न्यूनतम तापमान भी कल के जैसा बना रह सकता है. पिछले कई दिनों से शहर में हो रही बारिश अब बंद हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि आगरा में आज आसमान साफ दिखाई देगा. 8 फरवरी से आगरा का मौसम फिर से करवट बदल सकता है. गुरुवार से शहर में कोहरे और धुंध की फिर से वापसी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा में अगले दो दिनों के मौसम का हाल
9 फरवरी को भी आगरा में कोहरा छाया रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हल्की ठंड बढ़ सकती है. 9 फरवरी को आगरा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बात करें आगरा की हवा की तो ये मध्यम स्तर की है. आगरा के शाहजहां गार्डेन में एक्यूआई 76 और नमी 41 रह सकती है. आगरा के ज्यादातर शहरों की हवा का स्तर मध्यम ही रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
प्रयागराज में छाया रहेगा कोहरा
उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों के मौसम की बात करें तो प्रयागराज में आज कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज के लोगों को आज पूरे दिन धूप नहीं दिखने की संभावना है. जिससे लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
4 दिन बाद ठंड से मिलेगी राहत
प्रयागराज वासियों को आने वाले दो दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 फरवरी को प्रयागराज में खिलखिलाती हुई धूप निकलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 फरवरी के बाद से प्रयागराज में न्यूनतम तापमान में बढ़त हो सकती है. जिससे लोगों को कड़ाके ठंड और शीतलहर से छुटकारा मिल सकता है.