Actor Sonu Sood Takes A Jibe At Celebs Joining Hands For Twitter Blue Tick

Sonu Sood on Blue Tick: ट्विटर इन दिनों ब्लू टिक को लेकर खूब चर्चा में है. ट्विटर ने बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गजों के अकाउंट शामिल हैं. हालांकि अब अमिताभ बच्चन को वापस ब्लू टिक मिल गया है. ट्विटर की इस कार्रवाई को लेकर तमाम सितारों ने ट्वीट किया और ब्लू टिक वापस करने की मांग की. अब ब्लू टिक को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोनू सूद ने ट्विटर पर क्या लिखा?
सोनू सूद ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा है, ”भाई साहब को कौन समझाए ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है.” सोनू सूद के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में हाथ-पैर जोड़ रहे सेलेब्स पर तंज कस दिया.
भाई साहब को कौन समझाए
Blue ☑️
ख़रीदनी नहीं
कमानी पड़ती है।😂
— sonu sood (@SonuSood) April 22, 2023
अमिताभ बच्चन ने किए मजाकिया ट्वीट
दरअसल कल सुबह बॉलीवुड के कई सेलेब्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया. ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर मजाक में लिखा, ”ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया. ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..”
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से गायब हुआ ब्लू टिक
अमिताभ बच्चन के अलावा, जिन अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-