खेल

Abhishek Sharma century against zimbabwe 47 balls 100 runs IND vs ZIM 2nd t20 harare

Abhishek Sharma Century IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए शतक जड़ दिया. अभिषेक के करियर का यह दूसरा टी20 मैच है. उन्होंने हरारे में विस्फोटक पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला रविवार को आयोजित हो रहा है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. गिल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन अभिषेक ने कमाल कर दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. अभिषेक ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए.

भारत के लिए सबसे कम मैच खेलते हुए जड़ा पहला टी20 शतक –

अभिषेक ने टी20 करियर में पहला शतक लगाने के लिए सबसे कम मैच खेले. इस मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कई दिग्गज पीछे छूट गए. भारत के लिए सबसे कम मैच खेलते हुए पहला टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था. उन्होंने तीसरे मुकाबले में यह कमाल किया था. लेकिन अभिषेक ने दूसरे ही मैच में यह कारनामा कर दिखाया. शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल करियर के छठे मैच में शतक लगा पाए थे.

रोहित-विराट भी नहीं कर पाए यह कारनामा –

टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मुकाबले में शतक लगाने का कारनामा अभिषेक से पहले कोई नहीं कर पाया था. टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी यह काम नहीं कर पाए. रोहित ओपनिंग करते हैं. इसके बावजूद वे करियर के दूसरे टी20 मैच में शतक नहीं लगा पाए थे.

भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने अभिषेक – 

टीम इंडिया के लिए टी20 मैचों में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में यशस्वी टॉप पर हैं. उन्होंने 21 साल और 279 दिन की उम्र में शतक लगा दिया था. शुभमन दूसरे नंबर पर हैं. सुरेश रैना तीसरे नंबर हैं. वहीं अभिषेक चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 23 साल और 307 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए टी20 शतक लगाया.

यह भी पढ़ें : Sai Sudarshan Profile: IPL में धमाल मचा चुका है GT का यह सूरमा, अब टीम इंडिया ने दिया डेब्यू का मौका; माता-पिता रहे हैं पेशेवर एथलीट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button