मनोरंजन

Tu Jhooti Main Makkaar Starrer Ranbir Kapoor Reaction On Make A Will Ahead Of Raha Kapoor Birthday

Ranbir Kapoor On Will Before Raha Birth: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीते साल नवंबर में पिता बने थे. बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी के बाद 6 नवंबर 2022 को रणबीर के घर बेटी राहा कपूर के जन्म से किलकारी गूंजी. उस दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर ये खुलासा किया था कि चार्टेड अकाउंट यानी सीए ने उनसे बेबी राहा के जन्म से पहले वसीयत बनाने के लिए कहा था. जिस पर रणबीर ने हैरान करने वाला बयान दिया. 

वसीयत के मामले पर बोले रणबीर कपूर

फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर से ये सवाल पूछा गया था कि आप पिता बनने जा रहे हैं तो क्या अब आप कपूर परिवार की वसीयत के बारे में सोच रहे हैं. रणबीर कपूर ने उस वक्त ये बताया था कि बेबी राहा कपूर के जन्म से पहले मुझे मेरे सीए की ओर से वसीयत बनाने को कहा गया जोकि मुझे काफी शॉकिंग लगा. मैंने उनको बोला भाई इतनी कम उम्र में वसीयत बनाकर मैं क्या करूंगा. वसीयत मसला तब होता है जब आप एक दम से हर काम काज से मुक्त हो जाते हैं. फिलहाल में अभी इस सब के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं.  अभी मैं सिर्फ एक पिता बनने के उत्साह के बारे में सोच रहा हूं. अपने बच्चे के साथ कैसे लाइफ कैसे स्पेंट करूं इसकी प्लानिंग कर रहा हैं. 

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में दिखेंगे रणबीर

मालूम हो कि आने वाले दिनों में सुपरस्टार रणबीर कपूर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) में नजर आने वाले हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- ‘बहुत बुरा था ये’

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button