मनोरंजन

Aamir Khan Daughter Ira Khan Shares Pictures Of Fatima Sana Shaikh Kiran Rao

Fatima Sana Shaikh pictures: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैमिली और फ्रैंड्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कुछ तस्वीरें उनके मंगेतर नुपूर शिखरे की है तो कुछ कजिन्स के साथ. कुछ तस्वीरों में किरण राव और फातिमा सना शेख भी नजर आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में फातिमा बड़े बालों वाले विग में नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर आयरा ने कैप्शन लिखा- May डंप. मुझे गर्मी कम और आम ज्यादा चाहिए. ज्यादातर तस्वीरों में आयरा और नपूर अपने दोस्तों के साथ इंडोर गेम खेलते नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में आयरा और नुपूर साथ है. एक तस्वीर में फातिमा ब्लैक शर्ट और शॉर्ट्स के साथ विग पहनी नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव, आयरा को किस करती दिख रही हैं.

 


आयरा के पोस्ट पर रिएक्शन

आयरा के पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आए हैं. फातिमा ने लिखा- ”हाहाहा… ये विग!.” आयरा की कजिन जायन मारी खान ने उनके ब्लैक स्लिट ड्रेस की तारीफ करते हुए लिखा- I Love You और वह डेजी ड्रेस बहुत क्यूट है. इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा- ”तुम सब पगलेट हो क्या. ”दूसरे यूजर ने लिखा- ”बहुत सुदंर तस्वीरें…”

आयरा-नुपूर की एंगेजमेंट

आयरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर नुपूर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दोनों ने पिछले साल नवंबर में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी. इस सेरेमनी में आमिर खान, किरण राव, आजाद राव खान, इमरान खान और फातिमा सना शेख भी आई थीं.


अपनी एंगेजमेंट का वीडियो शेयर करते हुए आयरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- ”यह पल. बहुत लोगों ने बहुत बार मुझे कहा है कि मैं बहुत अच्छी पार्टी देती हूं. मुझे लगता है कि लोग मुझे ज्यादा ही क्रेडिट दे देते हैं. मेरी पार्टी और दूसरों की पार्टी में बस गेस्ट लिस्ट का फर्क होता है. हमारी जिंदगी के लोग ही इन पलों को खुशनुमा बनाते हैं. मेरे साथ इन पलों में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.”

ये भी पढ़ें:

Amitabh Jaya 50th Anniversary: ‘जंजीर’ से रिश्ते में बंधे थे अमिताभ-जया, फिर पति के दिल से ऐसे मिटाई ‘रेखा’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button