भारत

Giriraj Singh Remarks On Mahatma Gandhi Killer Nathuram Godse

Giriraj Singh On Nathuram Godse: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय मंत्री के बयान का वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में गिरिराज सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”अगर गांधी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं. वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का वीडियो

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार (9 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही. वह औरंगजेब पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर  एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पलटवार से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर असदुद्दीन औवैसी ने क्या कहा था?

हाल में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब की तस्वीर लहराई गई थी और कोल्हापुर में कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर और आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल किए थे.  मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कुछ नेताओं की ओर से महाराष्ट्र में दंगे जैसे हालात संबंधी बयान और किसी खास समुदाय के एक वर्ग की ओर से औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किए जाने की घटना महज इत्तेफाक नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि औरंगजेब को महिमामंडित करने के कृत्य को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच करके यह पता लगाया जएगा कि युवकों के एक वर्ग को कौन उकसा रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि सवाल यह उठता है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हुईं?

फडणवीस के बयान पर ओवैसी ने कहा था, ”महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले- ये औरंगजेब की औलाद… अच्छा आपको पूरी तरह से मालूम है? कौन किसकी औलाद है ये आपको मालूम है. मुझे नहीं मालूम था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप. तो फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, बताइये हमको, ये आप्टे की औलाद कौन हैं, बताइये.”

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोडसे को बताया था देशभक्त

इससे पहले बुधवार (7 जून) को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिया था. उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी के जिला मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था, ”गांधी जी को मारा गया, वो एक अलग मुद्दा है‌. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.’’

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि उनका केवस सरनेम गांधी है. कांग्रेस की ओर से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कार्रवाई की मांग की गई और यह कहा गया कि अगर रावत को बीजेपी से नहीं निकाला गया तो समझा जाएगा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रजामंदी है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिवसेना और बीजेपी में दरार के संकेत, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने की इस्तीफे की पेशकश, ये है वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button