Aamir Khan Attends An Award Show With Ira Khan And Ex Wife Reena Dutta See Pics

Aaamir khan Attends Award Show: आमिर खान के घर बहुत जल्द शाहनाईयां बजने वाली हैं. जी हां, अगले साल जनवरी के महीने में उनकी लाडली बेटी आयरा खान की शादी होने वाली है. आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी रचाने जा रही हैं. इन दिनों वह शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं.
बेटी आयरा खान को मिला ये खास अवॉर्ड
वहीं शादी की तैयारियों से कुछ समय निकालकर आयरा खान एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. इस अवॉर्ड शो में आयरा खान को एक खास पुरष्कार ने नावाजा भी गई. वहीं इन खुशी के मौके पर उनके मंगेहत नुपुर भी वहीं मौजूद रहें. ऐसे में भला आमिर खान कैसे पीछे रह सकते हैं.
सपोर्ट करने पहुंचे आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता
इस अवॉर्ड शो में अपनी बीटिया रानी को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी पहुंचे. वहीं आमिर के अलावा उनकी एक्स वाइफ आयरा खान की मां रीना दत्ता भी इस इवेंट का हिस्सा रही. सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस आमिर, रीना और आयरा को एक साथ देख बेहद खुश हैं. वीडियोज पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
वहीं इस साल 18 नवंबर को नुपुर संग सगाई कर आयरा ने सभी को हैरान कर दिया था. क्लोज फैमिली मेंबर और दोस्तों के बीच नुपुर और आयरा ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.