खेल
Former Sprinter Usain Bolt Mysteriously Lost His 12 Million Dollars Know Detail

Olympian Usain Bolt: दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के उसैन बोल्ट अचानक कंगाल हो गए हैं. उनकी अब तक की कमाई और रिटायरमेंट का मिला पैसा सब गायब हो गया. लंदन से लेकर बीजिंग ओलंपिक तक रेस में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले उसैन बोल्ट के साथ जो कुछ उसे जानकर होश उड़ जाएंगे. उन्होंने ओलंपिक खेलों में दुनिया के दिग्गज धावकों को पीछे छोड़ते हुए 8 बार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. अब रिटायरमेंट के बाद वह फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपने किसी रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि गड़बड़ी के वजह से हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उसैन बोल्ट के खाते से 98 करोड़ रुपये उड़ गए हैं.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : Bajrang Punia ने किया बड़ा दावा, ‘विदेश भाग सकते हैं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह’