उत्तर प्रदेशभारत

खेल खेल में खा लीं मां की दवा, 9 साल के मासूम की हुई मौत; परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल | hamirpur 9 year kid died after consuming mother illness medicine in up stwvs

खेल-खेल में खा लीं मां की दवा, 9 साल के मासूम की हुई मौत; परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

खेल-खेल में खा लीं मां की दवाईं, 9 साल के मासूम की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे ने खेल-खेल में अपनी मां की दवा खा लीं, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. परिवार वालों के मुताबिक, जब वह बच्चे को अस्पताल ले गए तो रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चा अपनी माता-पिता की इकलौती संतान था.

घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव की है. बच्चे का नाम भरत कुमार था, जिसकी उम्र 9 साल थी. इस दौरान भरत के पिता ने बताया कि वह गांव में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. उनकी पत्नी का नाम ऊषा है, जो कि बीमार रहती हैं. ऊषा का इलाज चल रहा है.

मां बैठी थी घर के बाहर

पिता के मुताबिक, 22 मई की सुबह वह काम पर गए हुए थे. इस दौरान पत्नी घर के बाहर बैठी थीं. भरत घर में अंदर खेल रहा था. इस दौरान भरत ने खेल-खेल में घर में रखी मां की दवा उठाकर खा लीं, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. कुछ समय बाद जब उसके दादा उसे खाने के लिए बुलाने गए तो घर के अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें

हो गई मौत

दादा के मुताबिक, भरत जमीन पर बेहोश पड़ा था. उसके पास दवाई का एक पत्ता पड़ा मिला, जिसमें से तीन गोलियां गायब थीं. इस दौरान दादा की चीख सुन वहां इलाके के लोग आ पहुंचे. परिवार वाले आनन-फानन में भरत को अस्पताल ले गए लेकिन दुर्भाग्यवश वहां पहुंचने से पहले ही भरत की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक भरत के परिवार वाले बिना उसका पोस्टमार्टम कराए शव को घर लेकर चले गए.

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

भरत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. भरत गांव के प्राथमिक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, भरत की मां मानसिक तौर से बीमार चल रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. अपनी मां की दवाई खाने से बच्चे की मौत हुई है. फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. मृतकों के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button