टेक्नोलॉजी

Bill Gates आईफोन नहीं एंड्रॉइड का ये वाला फोन चलाते हैं, आखिर इस फोन में ऐसा क्या खास है?


<p>जब भी अमीर शख्सियत की बात होती है और उनके मोबाइल फोन का जिक्र आता है तो अक्सर हम सभी सोचते हैं कि ऐसे लोग आईफोन ही यूज करते होंगे. काफी हद तक ये बात सच भी है. क्योंकि अधिकतर लोग आईफोन का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये बात बिल गेट्स के साथ लागू नहीं होती. दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे बिल गेट्स आईफोन नहीं बल्कि एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में बिल गेट्स ने Reddit की सबसे पॉपुलर सीरीज ‘आस्क मी एनीथिंग’ में भाग लिया था जिसमें उनसे ये सवाल पूछा गया कि वे कौन-सा फोन चलाते हैं. जानिए उनका जवाब.&nbsp;</p>
<p><strong>बिल गेट्स ये वाला फोन चलाते हैं</strong></p>
<p>बिल गेट्स आईफोन के बजाय सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 स्मार्टफोन को बतौर प्राइमरी स्मार्टफोन यूज करते हैं. जानकारी के मुताबिक, बिल गेट्स को ये फोन सैमसंग के अध्यक्ष जे वाई ली की ओर से गिफ्ट दिया गया था. इससे पहले बिल गेट्स सैमसंग गैलेक्सी जेड 3 को प्राइमरी फोन के रूप में यूज़ करते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिल गेट्स इस फोन को क्यों यूज़ करते हैं. इसका सरल सा जवाब है फोन में मिलने वाले खास स्पेक्स.&nbsp;</p>
<p><strong>मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन</strong></p>
<p>सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 में से 7.6 इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 6.2 इंच की आउट डिस्पले मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक फोल्डेबल फोन है. मोबाइल फोन एमोलेड पैनल के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. आईफोन अभी तक डुएल स्क्रीन फोन नहीं बना पाया है इसलिए इस मायने में एंड्राइड आईफोन से कई गुना आगे है. सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है साथ ही वायरलेस चार्जिंग को ये सपोर्ट करता है जबकि आईफोन में अभी तक 50 मेगापिक्सल कैमरा नहीं आया है.</p>
<p>सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 दो स्टोरीज ऑप्शन में आता है जिसमें 12/256gb और 12/512gb है. इसके 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,19,950 रुपये है जबकि 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,51,999 रुपये है.</p>
<h4><strong>यह भी पढें:</strong></h4>
<h5 class="article-title "><a title="आज मौका है कल हो न हो…..सिर्फ 99 रुपये में यहां मिल रही एक से एक काम की चीजें, लिस्ट देखिए" href="https://www.toplivenews.in/technology/sale-get-mouse-wired-earphones-and-much-more-in-just-99-at-amazon-republic-day-sale-2310378" target="_blank" rel="noopener">आज मौका है कल हो न हो…..सिर्फ 99 रुपये में यहां मिल रही एक से एक काम की चीजें, लिस्ट देखिए</a></h5>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button