खेल

India Vs Sri Lanka Rohit Sharma Hit Two Sixes In Two Balls Video Thiruvananthapuram

Rohit Sharma Sixes Viral Video: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम का शानदार 95 रनों की शुरूआत दिलाई. हालांकि रोहित 42 के स्कोर पर आउट हो गए. पर उन्होंने अपनी पारी में श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजिथा के एक ओवर की दो लगातार गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहित ने जड़े दो गेंदों पर दो छक्के
रोहित शर्मा ने मैच के 10वें ओवर में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रचिथा को आड़े हाथों लिया और उनके इस ओवर के तीसरे और चौथे गेंद पर लगातार दो शानदार छक्के लगाए. रोहित शर्मा के इन शानदार छक्कों का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है. रोहित शर्मा का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

बड़ी पारी खेलने से फिर चूके रोहित
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा एक बार फिर सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 42 रन बनाए. अपनी पारी में रोहित ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि आज वह बड़ी पारी खेलेंगे पर वह इस अच्छे शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकें और करुणारत्ने की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए.

सूर्यकुमार यादव को मिला है मौका
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. सूर्यकुमार यादव के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं इनके जगह स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम से बाहर होना पड़ा है.

news reels

यह भी पढ़ें:

IND vs SL: तीसरे वनडे में उतरते ही विराट कोहली ने अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए 50 मैच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button