उत्तर प्रदेशभारत

लापरवाही! सेल्फी लेने के लिए पुल पर चढ़े, पैर फिसला… दो दोस्त नदी में डूबे | three men fall in river while taking selfie two lost search operation stwss

लापरवाही! सेल्फी लेने के लिए पुल पर चढ़े, पैर फिसला... दो दोस्त नदी में डूबे

सेल्फी लेते वक्त तीन युवक नदी में गिरे

यूपी के सोनभद्र में सेल्फी लेते समय फिर से लापरवाही का एक मामला सामने आया है. तीन दोस्त नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी ले रहे थे तभी वो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए. मशक्कत करके किसी तरह एक युवक को बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन बाकी दो लोग लापता हो गए. पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश जारी है.

मामला खैरटिया गांव के समीप का बताया जा रहा है जहां रेणुका नदी पर बन रहे नए पुल का निर्माण हो रहा था. इसी पुल के ऊपर सेल्फी लेने के लिए युवक पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक अनियंत्रित हो जाता है और नदी में जा गिरता है. उसको गिरता देख दूसरा युवक तत्काल उसके पीछे छलांग लगा देता है. इन दोनों को पानी में डूबता देख तीसरा मित्र उनको बचाने के लिए वह भी पुल से नदी में छलांगा मार देता है.

ये भी पढ़ें – एक्सप्रेस वे पर सवारी के लिए रुके, कार ने मारी टक्कर 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत

दोस्त को बचाने के लिए कूदे दोस्त

नदी में कूदने वाला तीसरा युवक अपने साथियों को पानी में ढूंढता है लेकिन वह नहीं दिखते हैं. जिसके बाद वह पानी से बाहर निकल आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जुट गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दोनों युवक की तलाश शुरू कर दी है.

तलाश अभी भी जारी

युवक ओबरा क्षेत्राधिकार कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं जो गाजीपुर निवासी हैं. सभी घूमने के उद्देश्य से यहां आए थे. दो युवकों के साथ उनका एक मित्र भी साथ आया था.

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी होने पर देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए बुलाया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button