खेल

IND Vs SL Rahul Dravid Interview Suryakumar Yadav After 3rd T20 Rajkot

India vs Sri Lanka Rajktot: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने राजकोट में खेले गए मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा. सूर्या ने मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की. द्रविड़ ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में सूर्या का इंटरव्यू लिया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. सूर्या ने इस इंटरव्यू में अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ करियर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.

द्रविड़ ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘यह अच्छा है कि यहां मेरे साथ कोई है, जिसने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा.’’ इस पर सूर्यकमार ने जवाब दिया, ‘‘नहीं, मैंने देखा (आपको बल्लेबाजी करते हुए) है.’’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘वास्तव में मेरे लिए किसी एक पारी को चुनना मुश्किल है. मैंने उन सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लिया जहां मैं बल्लेबाजी करने गया था. मैंने पिछले एक साल में जो कुछ भी किया वहां मैंने सिर्फ अपने खेल का आनंद लिया. मैं फिर वही काम कर रहा हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, मैं जितना संभव हो आनंद लेने और खुद को जाहिर करने की कोशिश करता हूं. उन कठिन परिस्थितियों में टीम मैच जीतने की कोशिश करती हैं. मैं मैच में टीम को बनाए रखने की कोशिश करता हूं. अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है तो मैं खूश हूं.’’

news reels

सूर्यकुमार ने हाल के दिनों में अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को और द्रविड़ को भी दिया. यह बल्लेबाज जब भारत ए स्तर पर अपनी जगह पक्की कर रहा था तब द्रविड़ उस टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक की मेरी क्रिकेट यात्रा में परिवार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वे ही थे जिन्होंने मेरी मदद की. मेरे पिताजी एक इंजीनियर हैं इसलिए मेरे परिवार में खेल का कोई इतिहास नहीं है. मुझे थोड़ा अलग होना पड़ा जिससे कि उन्हें मेरे अंदर चिंगारी दिखे और वह मेरा साथ दें.’’

यह भी पढ़ें : INDvSL: सूर्या ने बुरे वक्त में भी नहीं मानी हार, खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तानी छिनने के साथ टीम से हुए थे बाहर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button