भारत

Myanmar Air Strike India Terrortrary

Myanmar Air Strike: असम राइफल्स ने गुरुवार (12 जनवरी) को कहा कि दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र की सीमा के भीतर चिन विद्रोही शिविरों पर म्यांमार सेना के किये गये हवाई हमले के दौरान सीमा के भारतीय क्षेत्र में कोई विस्फोट नहीं हुआ. 

असम राइफल्स का यह बयान तब सामने आया है, जब स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हमले के दौरान मिजोरम के चम्फाई जिले में एक बम गिराया गया था.  भारत-म्यांमार सीमा की रक्षा करने वाले असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी देश में कई विस्फोट हुए थे. चम्फाई जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवरण के गहन वेरिफिकेशन के बाद ही इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

‘अधिकारियों को भेजा जाएगी रिपोर्ट’
चम्फाई के उपायुक्त जेम्स लालरिंचन ने कहा, ‘‘मैंने कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे दावों की पुष्टि के लिए संबंधित क्षेत्र के एक मजिस्ट्रेट को भेजा है. मामले में आधिकारिक रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है.’’ उन्होंने कहा कि  वेरीफाई होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. लालरिंचन ने हालांकि कहा कि एक बम मिजोरम की तरफ तियाउ नदी के पास गिरा था. उन्होंने बताया कि विस्फोट में ग्राम सभा के एक सदस्य का एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है. 

क्यों किया हमला? 
म्यांमार में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने मंगलवार (10 जनवरी) को पड़ोसी देश के सबसे शक्तिशाली जातीय विद्रोही समूहों में से एक, चिन नेशनल आर्मी (CNA) के सैन्य मुख्यालय कैंप विक्टोरिया पर कथित तौर पर हवाई हमले किए थे. मिजोरम में सीएनए के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.

news reels

चम्फाई के उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आठ विस्फोट पड़ोसी देश में हुए हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है और यह हमारी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह किसी दूसरे देश का आंतरिक मामला है.’’

यह भी पढ़ें- Myanmar Air Strike: म्यांमार आर्मी ने भारतीय सीमा के पास की एयर स्ट्राइक, चिन विद्रोहियों को बनाया निशाना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button