भारत

Goa Politics 8 MLAs Who Joined BJP Have No Post In The Cabinet, The Ruling Party Said – They Are All Happy

BJP Government Goa Cabinet: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गोवा इकाई ने आज उन खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के 8 विधायक राज्य मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने या सरकार में कोई पद न मिलने से नाखुश हैं. बीजेपी के गोवा डेस्क प्रभारी सी. टी. रवि ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए आठ कांग्रेसी विधायकों में कोई असंतोष नहीं है. वे सभी संतुष्‍ट हैं.

इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि दल-बदल करने वाले 8 में से कुछ विधायक मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाखुश थे. सवाल उठने पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में इस पर जवाब दिया गया. बीजेपी के गोवा डेस्क प्रभारी सी. टी. रवि ने कहा, “मुझे नहीं पता कि राज्य सरकार में इन विधायकों को समायोजित करने के लिए कोई समझौता था या नहीं. मैं (इतना) जानता हूं कि वे (आठों विधायक) हमारी पार्टी में आकर बहुत खुश हैं.’’

‘वे सभी हमारी पार्टी में आकर खुश हैं’: रवि

यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट में फेरबदल होगा और इनमें से किसी विधायक को मंत्रिपरिषद् में शामिल किया जाएगा, इस पर बीजेपी के नेता ने कहा, ‘‘यह तय करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए.’’ उन्होंने कहा कि सभी 8 विधायकों को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि, ‘‘हमारी पार्टी जनता की खुशी के लिए काम करती है, न कि किसी व्यक्ति की.’’

News Reels

कांग्रेस के इन विधायकों ने जॉइन की थी बीजेपी

गोवा में इसी साल विधानसभा चुनाव हुए थे. उस चुनाव में बीजेपी फिर कांग्रेस पर भारी पड़ गई. चुनावों के बाद बीजेपी ने गोवा में अपनी सत्ता बरकरार रखी. कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिलाह लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, संकल्प अमोनकर, रुडोल्फ फर्नांडिस और एलेक्सो सीक्वेरा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. यह बात सितंबर महीने की है, जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘जैसे-जैसे वैलेंटाइन पास आएगा लव लेटर बढ़ते जाएंगे’, BJP और LG पर भड़के AAP नेता सौरभ भारद्वाज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button