खेल

csk captain ms dhoni calls dwayne bravo traitor ahead csk vs kkr today ipl match watch video

MS Dhoni Dwayne Bravo Traitor: IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 25वां मैच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले से पूर्व एमएस धोनी की मुलाकात अपने एक पुराने दोस्त से हुई, जिसे उन्होंने ‘धोखेबाज’ कहकर संबोधित किया है. दरअसल चेपॉक स्टेडियम में धोनी बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे, तभी ड्वेन ब्रावो उनसे मिलने आ पहुंचे. बता दें कि ब्रावो IPL 2024 तक गेंदबाजी कोच के रूप में CSK के साथ जुड़े हुए थे. वहीं 2025 सीजन के लिए KKR ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है. जैसे ही धोनी ने ड्वेन ब्रावो को देखा उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “धोखेबाज आ गया.” दूसरी ओर ब्रावो ने पहले रवींद्र जडेजा को गले लगाया और उसके बाद धोनी से हाथ मिलाया. फैंस ने भी कमेन्ट सेक्शन में इस घटना पर खूब मजे लिए. एक फैन ने कहा कि धोनी और ब्रावो चाहे अलग-अलग टीम से जुड़े हों, लेकिन उनका दोस्ताना अब भी बहुत गहरा है.

KKR के खिलाफ कप्तानी करेंगे एमएस धोनी

एमएस धोनी को IPL में आखिरी बार साल 2023 में कप्तानी करते देखा गया था. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. उसके बाद टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में आ गई थी. IPL 2025 में भी अभी तक गायकवाड़ ही CSK की कप्तानी कर रहे थे, दुर्भाग्यवश उन्हें कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.

गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी आज यानी KKR के खिलाफ मैच में कप्तानी के रोल में वापस आने वाले हैं. बताते चलें कि CSK की IPL 2025 में शुरुआत बहुत खराब रही है, टीम पहला मुकाबला जीतने के बाद लगातार 4 हार झेल चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स अभी सिर्फ 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली को कमाई में घाटा! 110 करोड़ जाने से जेब खाली; IPL 2025 के बीच आई चौंकाने वाली खबर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button