विश्व

Pakistan Former PM Imran Khan Try To Protect For Escaping Of Arrest In Toshakhana Case Matter ANN

Imran Khan Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना केस (Toshakhana Case) में गैर जमानती वारंट का सामना कर रहे है. उनकी पेशी की टाइम  7 मार्च को खत्म हो रही है. इससे पहले वो बचने की तैयारी कर चुके है.  इमरान खान सुबह 10 बजे तक की टाइम से पहले इस्लामाबाद नहीं पहुंचे. 

बताया जा रहा है कि इमरान आज न तो अदालत में पेश होने के मूड में हैं और न ह गिरफ्तारी देने को राजी. बल्कि उनके वकीलों की टीम इमरान की जमानत के लिए जहां लाहौर हाई कोर्ट में अपील करेगी वहीं एडिशनल सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ भी इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अर्जी पेश की जाएगी.   

दलीलें तैयार की गई हैं 
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम गिरफ्तारी से बचने के लिए सुरक्षा कारणों का भी हवाला देते हुए दलील तैयार की गई हैं. इस बीच इस्लामाबाद के एडिशनल सेशन कोर्ट में इमरान खान के जूनियर वकील पेश हुए. हालांकि पाक मीडिया के मुताबिक उन्होंने अदालत को इमरान खान के क़ई पेशी के बारे में कुछ स्थिति साफ करने के बजाए केवल इतना बताया कि सुबह 10( भारतीय समयानुसार 10:30) पर इमरान खान के वरिष्ठ वकीलों की टीम पेश होगी जो आगे की स्थिति बताएगी. हालांकि इन पैंतरों के सहारे इमरान खान सुरक्षित हो जाएंगे इसकी उम्मीद धुंधली है.

मामलों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच चुकी है
इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान में दर्ज अदालती मामलों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच चुकी है. इमरान तोशाखाना मामले में 7 मार्च को पेशी से बच भी गए तो उनके सामने अगली चुनौती महज़ दो दिन बाद लॉन्ड्रिंग केस में जारी हुए पेशी के आदेश से बचने की होगी.

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था NAB ने इमरान को तलब किया है. हालांकि सोमवार को नोटिस देने पहुंचे NAB कर्मचारियों को इमरान खान समर्थकों ने उनके घर तक नहीं पहुंचने दिया था. वहीं कल पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान के भाषण को टेलीविजन पर टेलिकास्ट करने पर रोक लगी दी है.

ये भी पढ़ें:क्या हुआ था ऐसा जो इमरान खान कूद गए थे पड़ोसी की दीवार, गृहमंत्री राणा सानाउल्लाह बोले- वो बेशर्म…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button