MI vs RCB Rohit Sharma why not hero for mumbai indians hardik pandya controversy IPL 2025

IPL 2025 Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से आयोजित होगा. आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में रोहित शर्मा खेल सकते हैं. मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी रोहित पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वे वापसी कर सकते हैं. रोहित की टीम में अब वह स्थिति नहीं रही है, जो कि पहले हुआ करती थी. इस बात का सबूत खुद टीम ही दे चुकी है.
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीता. टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती. हालांकि इसके बाद मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया. रोहित की अब पहले जैसी पकड़ टीम में नहीं रही. रोहित को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. बताया कि वे चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं.
क्या मुंबई के हीरो नहीं रहे रोहित शर्मा –
अगर मुंबई इंडियंस के एक्स हैंडल को देखें तो वहां रोहित को लेकर बहुत ही कम पोस्ट शेयर की गई हैं. जबकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की पोस्ट देखने को मिलेगी. रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद टीम में विवाद हुआ था, ऐसा दावा कि रिपोर्ट्स में किया गया था. अब एक बार फिर इस बात का संकेत मिला. रोहित लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर जहीर खान से बातचीत कर रहे थे. रोहित ने जहीर से कहा, ”जो करना था वह किया.” हालांकि बाद में यह वीडियो डिलीट कर दिया गया.
क्या मुंबई टीम में अब भी चल रहा है विवाद –
मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में फिलहाल क्या माहौल है, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अब कमान फिलहाल पूरी तरह से हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं.
🚨Selfish Greedy Rohit Sharma got exposed again. Last year he was talking with Abhishek Nair now with EX MI Bowling coach Zaheer Khan.
“Mujhe jo karna tha maine tab barabar se kiya, ab mereko koi jarurat nhi” (probably about his batting for MI)
MI deleted this video 👇👇 https://t.co/4eGkuqLj5r pic.twitter.com/169Nm287kW
— Vikass (@183_ViratKohli) April 3, 2025
यह भी पढ़ें : MI vs RCB Playing 11: आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन