खेल

Ricky Ponting Birthday He Was The Real Master Of Pull Shots Not Rohit Sharma

Happy Birthday Ricky Ponting: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों और कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग आज 49 साल के हो गए हैं. रिकी पोंटिंग का जन्म 19 दिसंबर, 1974 को हुआ था, इसलिए आज वह अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. रिकी पोंटिंग विश्व क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तो कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी के कई रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है.

पुल शॉट के असली मास्टर रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भारत के साथ हमेशा एक गहरा नाता रहा है. आईपीएल की शुरुआत होने के बाद रिकी पोंटिंग पहले एक खिलाड़ी, और फिर कोच के तौर पर हमेशा भारत में मौजूद रहे हैं. रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी में टाइमिंग के धनी थे. रिकी पोंटिंग के पास हर शॉट के लिए काफी टाइम होता था. आज के जमाने में दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा को सबसे अच्छी टाइमिंग वाला बल्लेबाज मानते हैं, और इसलिए वो सबसे अच्छा पुल शॉट भी मारते हैं, लेकिन असल में पुल शॉट के असली मास्टर रिकी पोंटिंग ही थे, जो उस दौर की मुश्किल गेंदबाजी और फील्डिंग परिस्थितियों में भी कमाल की टाइमिंग के साथ पुल शॉट मारा करते थे.

रोहित-रिकी का रिश्ता

इस बात को खुद रोहित शर्मा ने भी कई बार कहा है. रोहित शर्मा से जब पूछा जाता है कि उन्होंने किसे देखकर इतना अच्छा पुल शॉट मारना सीखा है, या उन्हें सबसे अच्छी टाइमिंग वाला बल्लेबाज कौन लगता है, तो वो हमेशा रिकी पोंटिंग का नाम लेते हैं. रोहित और रिकी का भी एक अलग रिश्ता रहा है. ये दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ही थे, लेकिन बीच सीज़न में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़कर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी थी, और रोहित ने उसी साल अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था, और उसके बाद कुल 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. 

रिकी पोंटिंग के कुछ खास रिकॉर्ड्स

बहरहाल, आइए हम आपको रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय करियर की कुछ बातें आपको बताते हैं:

  • रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13, 378 रन बनाए थे.
  • रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में कुल 13, 704 रन बनाए थे.
  • रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगाए थे.
  • रिकी पोंटिंग ने कुल 3 वर्ल्ड कप जीते थे.
  • रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वर्ल्ड कप जिताए थे.
  • रिकी पोंटिंग ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
  • रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान आईसीसी की 3 ट्रॉफियां जीती.
  • रिकी पोंटिंग ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
  • रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में आएंगे क्रिकेट के कुछ नए नियम, अब एक ओवर में दो बाउंसर फेंक पाएंगे बॉलर्स!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button