gt vs mi full match highlights gujarat titans beats mumbai indians by 36 runs hardik pandya rohit sharma shubman gill ipl 2025

GT vs MI Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया है. यह IPL 2025 में गुजरात की पहली जीत है, वहीं मुंबई की टीम को लगातार दूसरी हार झेनी पड़ी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की पूरी टीम केवल 160 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे, वहीं हार्दिक पांड्या ने भी अहम मौके पर टीम का साथ छोड़ दिया था.
197 का लक्ष्य मुंबई पर पड़ा भारी
मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य था. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 35 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. रोहित शर्मा ने 8 और रायन रिकेल्टन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच जरूर 62 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन गुजरात के गेंदबाज मैच पर पकड़ मजबूत करते जा रहे थे.
मिडिल ओवरो में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई ने 27 रनों के अंतराल में 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. MI एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन तभी तिलक वर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि मुंबई ने 27 रनों के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. विकेट गिरते-गिरते टीम का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन हो चला.
MI की बैटिंग बुरी तरह फेल
तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 48 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. रॉबिन मिंज को लगातार दूसरा मौका मिला था, लेकिन वो केवल 3 रन बना पाए, वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या अपने वापसी मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए. जब टीम को बड़ी पारी की सख्त जरूरत थी, तब हार्दिक जिम्मेदारी नहीं निभा पाए.
नमन धीर ने 11 गेंद में 18, वहीं मिचेल सैंटनर ने 9 गेंद में 18 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी बैटिंग आने तक जरूरी रन-रेट सातवें आसमान को छूने लगा था. गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए. कैगिसो रबाडा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: