मनोरंजन

Sikandar Salman Khan on 31-year age gap with Rashmika Mandanna said kyun dikkat hai | Salman Khan on Age Gap: रश्मिका मंदाना के साथ 31 साल के एज गैप पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, बोले

Salman Khan on Age Gap: सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. रविवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया है. हालांकि, सलमान खान और रश्मिका मंदाना के एज गैप को लेकर सवाल हो रहे हैं.

सलमान खान ने एज गैप पर किया रिएक्ट

सलमान खान 59 साल के हैं और रश्मिका मंदाना 28 साल की हैं. दोनों के बीच में 31 साल का एज गैप है. सलमान खान ने इस एज गैप पर बात की है. सलमान खान ने कहा, ‘बीच में ऐसा गड़बड़ हो जाता है कि 6-7 रात सोए नहीं, फिर वो सोशल मीडिया वाला पीछे पड़ जाते हैं, उनको दिखाना पड़ता है कि अभी भी है.’


सलमान खान ने कहा, ‘फिर वो बोलते हैं 31 साल का एज डिफरेंस है हीरोइम और मुझ में, अरे जब हीरोइन का दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है. तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होंगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगा.’

इस मोमेंट पर रश्मिका मंदाना को मुस्कुराते हुए देखा गया. फिल्म सिकंदर को AR Murugadoss डायरेक्ट किया. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान को एक्शन अवतार में देखा जाएगा. ट्रेलर में सलमान के डायलॉग और एक्शन को काफी पसंद किया गया.

छावा में नजर आईं रश्मिका मंदाना

वर्क फ्रंट पर रश्मिका मंदाना को फिल्म छावा में देखा गया. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. रश्मिका विक्की की पत्नी के रोल में नजर आई हैं. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की और ब्लॉकबस्टर हिट हो गई.

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi Sister Sheetal Joshi: खूबसूरती में बहन शिवांगी जोशी को मात देती हैं बहन, सिजलिंग अवतार से नहीं हटेगी नजर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button