मनोरंजन

Hema Malini played Holi with flowers with Lord Jagannath in Puri Video Viral | Watch: मथुरा के बाद पुरी में भगवान जगन्नाथ संग हेमा मालिनी ने खूब खेली फूलों की होली, कहा

Hema Malini In Jaganath Puri For Holi: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शनिवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने महाप्रभु के साथ होली भी खेली! हेमा मालिनी की भगवान जगन्नाथ संग  होली खेलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

भगवान जगन्नाथ संग हेमा मालिनी ने खेली होली
भगवान जगन्नाथ संग होली खेल हेमा मालिनी बेहद खुश नजर आईं. इस दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा के बाद वह पुरी पहुंची और यहां होली के अवसर पर दर्शन करके उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, “आज महाप्रभु के साथ होली खेलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने कल मथुरा में होली मनाई और उसके बाद आज यहां आई.” हेमा मालिनी के साथ भाजपा नेता रतिकांत और संबित पात्रा भी नजर आए.  अभिनेत्री ने ओडिशा के लोगों का भी आभार जताया.

 

हेमा मालिनी ने होली का खास संदेश दिया
इस बीच कोलकाता की कलाकार निशा साहू नामक एक युवा नर्तकी ने महाप्रभु के लिए मंदिर के सिंहद्वार के सामने नृत्य किया. प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हेमा ने उनके कौशल की सराहना की और उन्हें अपनी कला का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही हेमा मालिनी ने लोगों को होली का खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “आप भी अच्छे से होली खेलिए और खूब रंग लगाइए. भगवान को फूलों की होली बहुत पसंद है तो उनके साथ फूलों वाली होली भी खेलिए.”

 

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “यह गर्व की बात है कि मथुरा से भाजपा नेता और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी जी, मथुरा से आज जगन्नाथ धाम पुरी आई हैं. उन्होंने ओडिशा की मिठाई पिट्ठा भी खाया. वह ओडिशा की कला, संस्कृति और परंपरा को भी जाना.”

वृंदावन महोत्सव में हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया
प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित वृंदावन महोत्सव में हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया. वार्षिक कार्यक्रम में पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की एक चांदी की नक्काशीदार कलाकृति भी भेंट की. 

ये भी पढ़ें:-बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं Alia Bhatt , फिल्मों ही नहीं बिजनेस से भी खूब कमाती हैं धन-दौलत, नेटवर्थ के मामले में करीना कपूर को देती हैं मात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button