know about mystery girl at dubai international cricket stadium during ind vs aus semi-final champions trophy 2025

Viral girl in cricket: भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुका है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान कैमरा एक खूबसूरत लड़की के ऊपर गया, जो अपने फ़ोन में मैच को कैद कर रही थी. कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया में वह लड़की की वीडियो वायरल होने लगी. यूजर्स इस लड़की का अकाउंट, उसके बारे में जानकारी खोजने लगे. अब उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पता चल गया है, कि वह कौन है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के दौरान कई बार कैमरा इस लड़की के ऊपर गया. टीम इंडिया की जर्सी पहने ये लड़की अपने फ़ोन में रिकॉर्डिंग कर रही थी. सोशल मीडिया पर लड़की की वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गई. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा, “वो सब तो ठीक है लेकिन ये लड़की कौन है?”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये लड़की कौन है, कैमरामैन बार बार इसे ज़ूम करके दिखा रहा है.”
Thankyou cameraman 🤲❤️#INDvsAUS pic.twitter.com/zlWx8xNTey
— Wellu (@Wellutwt) March 4, 2025
बाकी सब ठीक है लेकिन ये viral girl कौन हैं,
जिसे कैमरामैन इतना जूम करके दिखा रहा है? 😜😂
अब भारत कप लेकर ही रहेगा।#INDvsAUS#IndvsAusSemifinal #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/wfJBCn86AA
— पूजा शर्मा (@RJpooja12) March 4, 2025
I showed this photo to my friend and said, “She looks so beautiful, and from the side, she even resembles me a little.”
She replied, “You look even more pretty”
Real flex😂😅 pic.twitter.com/p66xjh2Dyg
— FindingNiche (@creaativesoul) March 4, 2025
Vo sab to theek hai per ye hai kon ? 🤔#INDvsAUS pic.twitter.com/ul88jyeHts
— 💗Pooja yadav (@Poojayadav206) March 4, 2025
कौन है भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में वायरल होने वाली लड़की
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर देख रही ये लड़की पायल है. वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं. उनका एक गेमिंग यूट्यूब चैनल भी है, जो पायल गेमिंग नाम से हैं. उनके चैनल पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इसके आलावा पायल गेमिंग के इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 4 मिलियन के करीब फॉलोअर हैं. पायल के इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो रोहित शर्मा के साथ भी है.