chhaava box office collection day 19 vicky kaushal movie 3rd Tuesday record

Chhaava Box Office Collection Day 19: विक्की कौशल इन दिनों फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा से कमाई कर ली है. फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने को लेकर उम्मीदें हैं. 19वें दिन भी फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.
19वें दिन छावा का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 19वें दिन (तीसरे मंगलवार) रात 9 बजे तक 4.72 करोड़ की कमाई कर ली है. छावा के 6-8 करोड़ कमाने की उम्मीदें हैं. अभी तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 471.72 करोड़ हो गया है. अगर फिल्म 6-8 करोड़ की कमाई करती है तो ये फिल्म 2025 की तीसरे मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
बता दें कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी. ओपनिंग के साथ ही छावा ने धमाल मचा दिया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 37 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 48 करोड़ कमाकर धमाल मचा दिया. पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
15वें दिन उन्होंने 13 करोड़ का कलेक्शन किया. फिर 16वें दिन भी 22 करोड़ के कलेक्शन के साथ सभी को सरप्राइज किया. 17वें दिन 24.25 करोड़ और 18वें दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है. वहीं विनीत सिंह, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. फिल्म की स्टोरीलाइन और एक्टर्स की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- Suhana Khan Pics: बाली की हसीन वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं सुहाना खान, रेड ड्रेस में दिए कातिलाना पोज