Adah Sharma Gave A Befitting Reply To User Comment Kerala Girls Are Not Fair

Adah Sharma Reply To Users: एक्ट्रेस अदा शर्मा को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में शानदार एक्टिंग के लिए सराहना मिल रही है. मेकर्स ने पिछले हफ्ते ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था और तब से ये कई वजहों से सुर्खियों में है.इन सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहने वाली अदा शर्मा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. यूजर ने कहा था कि केरल की लड़कियां गोरी नहीं होती हैं.
अदा ने यूजर के कमेंट पर किया रिएक्ट फिर किया डिलीट
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्हें ‘द केरला स्टोरी’ में अदा की परफॉर्मेंस पसंद आई. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, “केरल की लड़कियां इतनी गोरी नहीं होती.” वहीं अदा ने कमेंट को फौरन देखा और उन्होंने यूजर को जवाब दिया, “मैं अदा शर्मा रियल लाइफ में केरल से हूं. मलयाली लड़कियां हैं साईं पल्लवी, नित्या मेनन.”हालांकि बाद में अदा ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया था.
अदा शर्मा ने फिल्म के बारे में क्या कहा?
वहीं एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से पूछा गया था कि वह 32 हजार लड़कियों के केरल से गायब होने और धर्मांतरित होने और चरमपंथी इस्लामिक राज्यों इराक और सीरिया में शामिल होने के बारे में हो रही चर्चा को लेकर क्या महसूस करती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “कहानी वास्तव में डरावनी है और फैक्ट ये है कि लोग इसे प्रोपोगेंडा कह रहे हैं या लड़कियों के लापता होने से पहले संख्याओं के बारे में सोच रहे हैं. इसके बजाय, यह होता कि हम चर्चा करते कि लड़कियां गायब हैं और फिर नंबर्स के बारे में सोचा जाता.”
‘द केरला स्टोरी’ पर हो रहा विवाद
बता दें कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर कमर्शियली प्रॉफिट के लिए एक सेंसेटिव मुद्दे को सेंसेशनल बनाने का आरोप लगाया गया है. कई लोगों ने तो फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की है.विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: –The Kapil Sharma Show की वजह से हाथ से निकल गई बड़ी फिल्म, Krushna Abhishek ने किया खुलासा