खेल

wpl 2025 fans reactions gujarat giants player kashvee gautam looks like ishan kishan in rcb vs gg match

RCB vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स मैच से काशवी गौतम (Kashvee Gautam WPL) की फोटो वायरल हो रही है. फैंस को वह भारतीय विकेट कीपर ईशान किशन की तरह लग रही है. कुछ यूजर्स उन्हें भाई बहन बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि वह बिलकुल ईशान की तरह ही लग रही हैं.

21 वर्षीय काशवी गौतम का जन्म चंडीगढ़ में हुआ. वह गेंदबाज हैं. वह WPL के लिए गुजरात जायंट्स में शामिल हुई हैं. ये उनका पहला विमेंस प्रीमियर लीग संस्करण है. गुरुवार को उन्होंने ऋचा घोष का विकेट चटकाया. इस दौरान की उनकी फोटो देखकर कुछ यूजर्स को ईशान किशन याद आ गए. एक यूजर ने लिखा, “क्या ये ईशान किशन की तरह नहीं लग रही?.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “काशवी को देखकर ईशान किशन की याद आ जाती है.”

काशवी गौतम ने अपना डब्ल्यूपीएल में डेब्यू मैच भी आरसीबी के खिलाफ खेला था, जिसमे वह विकेट नहीं ले पाई थी. उनको अपना पहला विकेट यूपी के खिलाफ अगले मैच में मिला. अभी तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल कर लिए हैं.

काशवी गौतम ने चटकाया ऋचा घोष का विकेट 

काशवी ने ऋचा के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. ऋचा अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करती हैं लेकिन उन्हें काशवी ने 9 के स्कोर पर बोल्ड किया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 17 रन दिए और 1 विकेट चटकाया.

125 पर खत्म हुई आरसीबी की पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. स्मृति मंधाना के रूप में टीम को तीसरा झटका 25 के स्कोर पर लगा. मंधाना 10 रन बनाकर आउट हुई. उनसे पहले डेनिएल वैट (4) और एलिस पेरी बिना खाता खोले आउट हो गई. 

कनिका आहूजा ने 33 और रघवी आनंद सिंह बिष्ट ने 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 पहुंचाने में मदद की. अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहेम ने 20 रनों की अच्छी पारी खेली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button