Kriti Sanon and rumored boyfriend Kabir Bahia wedding buzz reportedly in Delhi to meet parents

Kriti Sanon Wedding Buzz: एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. लंबे समय से उनके बिजनेसमैन कबीर बहिया संग अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी कंफर्म नहीं किया है. हालांकि, उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. फैमिली गैदरिंग से लेकर पार्टी तक दोनों साथ में एंजॉय करते नजर आते हैं. अब दोनों के जल्द शादी करने को लेकर खबरें हैं.
पेरेंट्स से मिलने दिल्ली गए कृति-कबीर
पिंकविला की खबर के मुताबिक, दोनों फैमिली से मिलने के लिए दिल्ली गए हैं. कृति और कबीर को हाल ही में एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. इस दौरान कृति ने मास्क लगाया था. उन्होंने काला चश्मा पहना था और कैप भी लगाई थी. अपने लुक को उन्होंने डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट से कंप्लीट किया. वहीं कबीर बहिया भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे. दोनों कपल गोल्स दे रहे थे. रिपोर्ट्स हैं कि शादी की खबरों के बीच वो पेरेंट्स से मिलने के लिए गए हैं. दोनों के 2025 के अंत तक शादी करने की खबरें हैं.
बता दें कि हाल ही में कृति और कबीर को बेंगलुरु में एक शादी में देखा गया था. दोनों की एक वीडियो सामने आई थी. इसमें दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे. वो वेडिंग फेस्टिविटी एंजॉय करते नजर आए. मालूम हो कि कबीर लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
इस फिल्म में दिखेंगी कृति सेनन
वर्क फ्रंट पर कृति सेनन को पिछली बार फिल्म दो पत्ती में देखा गया था. इस फिल्म में वो प्रोड्यूसर भी थीं. प्रोड्यूसर के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म थीं. अब वो आनंद एल राय की ”तेरे इश्क में” में नजर आएंगी. इस फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर नजर आ चुके हैं. ये फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर के नागिन 7 में 21 साल की इस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल, बड़ी-बड़ी फेमस हीरोइनों को झटका!