खेल

Namibia to Scotland these four teams never qualified for Champions trophy see list

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की लंबे वक्त बाद वापसी हो रही है. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी हैं. इससे पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी. इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें क्वालीफाई करती हैं. ये वह आठ टीमें होती हैं, जो टूर्नामेंट से पहले हुए वनडे वर्ल्ड कप में टॉप-8 पर रहती हैं. तो हम आपको ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप तो खेला है, लेकिन कभी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकीं. 

1- नामीबिया

नामीबिया ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप खेला है, लेकिन अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सकी है. नामीबिया ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. हालांकि टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिखाई दी थी.

2- कनाडा

कनाडा ने भी अब तक एक भी बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है. टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि नामीबिया की तरह टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. 

3- आयरलैंड 

आयरलैंड भी इस लिस्ट में शामिल है. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी-बड़ी टीमों को पानी मंगा देने वाली आयरलैंड ने भी अब तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. बताते चलें कि आयरलैंड ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं किया था. 

4- स्कॉटलैंड 

कई बार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी स्कॉटलैंड की टीम अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अपना रास्ता नहीं बना सकी है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी स्कॉटलैंड ने क्वलीफाई नहीं किया था. 

पाकिस्तान की मेजबानी पर खड़े हो रहे हैं सवाल

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है, लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में दिख रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट किस तरह से होता है. अब टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है.

 

ये भी पढ़ें…

‘खाओ मां कसम’, कहकर भारत के लिए पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले नवदीप ने किसे बताया पसंदीदा क्रिकेटर?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button