खेल

shakib al hasan takes fifer england county championship surrey vs somerset completes 350 first class wickets amid murder case in bangladesh

Shakib Al Hasan England County Championship: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उसके बाद वो दुबई के रास्ते इंग्लैंड चले गए थे, जहां वो काउंटी चैंपियनशिप में सरे काउंटी के लिए खेल रहे हैं. शाकिब ने इस बीच अपने फर्स्ट-क्लास करियर का 106वां मैच खेला, जिसमें उन्होंने विकेटों का एक खास कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

सोमरसेट और सरे के बीच खेले गए मैच से पूर्व शाकिब अल हसन ने फर्स्ट-क्लास करियर में 342 विकेट लिए थे. इंग्लैंड में चल रहे इस मैच की पहली पारी में शाकिब ने 4 विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. इसी के साथ शाकिब ने अब फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 350 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है. उनके इस योगदान की बदौलत सोमरसेट की दूसरी पारी महज 224 रन पर सिमट गई थी.

बांग्लादेश में चल रहा है मर्डर केस

दरअसल जब शाकिब अल हसन पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे, तब उनपर रफीकुल इस्लाम नाम के व्यक्ति ने हत्या का केस दर्ज करवाया था. रफीकुल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया कि 7 अगस्त को बांग्लादेश में चल रहे छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई उसके बेटे रुबेल की मौत में शाकिब अल हसन भी शामिल थे.

इस विषय पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान भी सामने आया था. बोर्ड द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया कि शाकिब पर लगाए गए मर्डर के आरोपों का नोटिस मिला है, लेकिन फिलहाल शाकिब क्रिकेट खेलते रहेंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि जब तक शाकिब पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो जाते, उन्हें खेलने से नहीं रोका जाएगा. शाकिब अल हसन को 19 सितंबर से शुरू हो रही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में भी जगह दी गई है. ऐसे में संभव है कि वो इंग्लैंड से सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ें:

Watch: लंदन में पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं सारा तेंदुलकर, देखें वायरल वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button