खेल

cricket question asked in odisha mts 2024 exam who was player of the tournament in t20 world cup 2024 jasprit bumrah virat kohli

Cricket Question in Odisha MTS Exam Jasprit Bumrah: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो चली है, जिसका सीधा संबंध टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जसप्रीत बुमराह से है. ओडिशा में सरकारी नौकरी के लिए करवाए गए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS Exam) के पेपर में क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा गया.

दरअसल सवाल यह था कि कुछ हफ्तों पहले संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड से किसे नवाजा गया था. चार विकल्पों में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के नाम शामिल रहे.

क्या है सही जवाब?

वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिला था. उन्होंने 8 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए थे. वो हालांकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं बन पाए, लेकिन महज 4.17 का इकॉनमी रेट उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिलाने के सबसे बड़े कारणों में से एक रहा. सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में भारत के अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के फजल हक फारुकी 17 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे थे.

चार विकल्पों में सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे, जिन्होंने 8 मैचों में 28.42 के औसत से कुल 199 रन बनाए थे, जिनमें 2 फिफ्टी भी शामिल रहीं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में बहुत पीछे रहे. वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने जरूर टीम इंडिया की कई मौकों पर वापसी करवाई, लेकिन वो 5 मैचों में 10 विकेट ही ले सके थे.

विराट कोहली का नाम भी विकल्पों में शामिल रहा, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, लेकिन फाइनल में उन्होंने गजब की पारी खेली थी.टूर्नामेंट के पहले मैच से लेकर सेमीफाइनल तक उन्होंने 75 रन बनाए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 76 रन की पारी खेलकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:

जब एमएस धोनी ने शार्दुल ठाकुर की मदद करने से किया था मना, हरभजन सिंह ने सुनाया दिलचस्प किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button