खेल

Devendra Jhajharia makes big claim Neeraj Chopra to hit 93 m in 2 years latest sports news

Devendra Jhajharia On Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस मेगा इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इसके बाद लॉज़ेन डायमंड लीग में भी नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता. बहरहाल, भारत के पूर्व दिग्गज पैरा-एथलीट देवेन्द्र झाझरिया ने नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा दावा किया है. देवेन्द्र झाझरिया का मानना है कि जल्द ही नीरज चोपड़ा 90 मीटर के आंकड़े को पार करेंगे.

‘नीरज चोपड़ा जल्द ही 90 मीटर का बैरियर तोड़ देंगे और…’

पैरा-एथलीट देवेन्द्र झाझरिया ने कहा कि लॉज़ेन डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 89.49 मीटर का थ्रो फेंका. यह नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो है. हालांकि, इसके बावजूद नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. देवेन्द्र झाझरिया का मानना है कि नीरज चोपड़ा जल्द ही 90 मीटर का बैरियर तोड़ देंगे और आगामी कुछ सालों में 92 या 93 मीटर थ्रो करेंगे. वह आगे कहते हैं कि अगर मैं भाला फेंक की भाषा में कहूं तो 89-प्लस इस समय नीरज के लिए एक बैरियर बन गया है, लेकिन मैंने अपने 20 साल के खेल करियर में देखा है, जब कोई बाधा टूटती है तो वह महज एक मीटर या इसके आसपास भी नहीं टूटती है.

‘मुझे लगता है कि वह अगले 1-2 साल में ऐसा करने में कामयाब रहेगा…’

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया ने कहा कि बैरियर टूटने पर नीरज 92 मीटर से 93 मीटर फेकेंगा. मुझे लगता है कि वह अगले 1-2 साल में ऐसा करने में कामयाब रहेगा. उम्र नीरज के पक्ष में है और वह 28 या 29 साल तक अपने शीर्ष पर होगा. वह बहुत अनुशासित और बहुत समर्पित हैं, मैंने यह देखा है जब हमने 2022 में फिनलैंड में एक साथ प्रशिक्षण लिया था.

ये भी पढ़ें-

Sarabjot Singh: मैं साल 2011 से यूसुफ डिकेक को… सरबजोत सिंह ने तुर्कीय के शूटर और मनु भाकर के लिए क्या कहा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button