खेल

ENG vs WI 2nd Test Trent Bridge Pavilion End Rename to Stuart Broad End

Trent Bridge Pavilion End Rename to Stuart Broad End: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वेस्टइंडीज पहली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है. दोनों के बीच पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसे इंग्लैंड ने जीत लिया. तीन टेस्ट मैचों की इस द्विपक्षीय सीरीज में आज यानी 18 जुलाई, गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को खास सम्मान दिया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर किया जाएगा ट्रेंट ब्रिज का एक छोर
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक खास सम्मान मिलने जा रहा है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब उनके नाम पर ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम के एक छोर का नाम रखा जाएगा.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास समारोह होगा. इस समारोह में ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से ‘स्टुअर्ट ब्रॉड एंड’ कर दिया जाएगा. ट्रेंट ब्रिज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस कार्यक्रम में खुद स्टुअर्ट ब्रॉड और उनके पिता क्रिस ब्रॉड, जो पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर रह चुके हैं, दोनों मौजूद रहेंगे.

ट्रेंट ब्रिज की वेबसाइट ने एक बयान जारी कर कहा- “दूसरे टेस्ट के पहले दिन के टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 10:40 बजे तक अपनी सीटों पर पहुंच जाएं क्योंकि हम अपने स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदलकर इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के सम्मान में कर रहे हैं.”

क्रिस ब्रॉड ने ट्रेंट ब्रिज डॉट को डॉट यूके द्वारा जारी एक बयान में कहा- “मुझे खुशी है कि नॉटिंघमशायर कमेटी ने स्टुअर्ट को इस तरह याद करने का फैसला किया. उनके नाम पर एक छोर रखना वाकई सम्मान की बात है. इस साल जब मैं पहली बार ट्रेंट ब्रिज गया तो यह सुनना काफी अजीब लगा कि गेंदबाज ‘स्टुअर्ट ब्रॉड एंड’ से गेंदबाजी कर रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने स्कोरबोर्ड की एक तस्वीर ली और स्टुअर्ट को भेज दी. वह अपना नाम वहां देखकर थोड़ा भावुक हो गए थे. उन्हें यह सम्मान मिलता देख मैं बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

स्टुअर्ट ब्रॉड की ट्रेंट ब्रिज से जुड़ी कुछ खास यादें
ट्रेंट ब्रिज हमेशा से स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए खास रहा है. उन्होंने यहां कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. खास तौर पर 2015 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन पर 8 विकेट का उनका स्पेल हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में 11 टेस्ट मैचों में कुल 46 विकेट लिए हैं. उनका औसत 25.07 और इकॉनमी रेट 2.90 का रहा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था, जहां उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button