विश्व

canadian minister Dominic LeBlanc condemn posters indira gandhi assassination said promotion of violence is never acceptable

Indira Gandhi: कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाले पोस्टर कथित तौर पर लगाए गए थे. इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाले पोस्टर को लेकर कनाड़ा में ट्रूडो सरकार के एक मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा में हिंसा को प्रोत्साहन दिया जाना कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

दरअसल, कनाडा में ट्रूडो सरकार के सार्वजनिक सुरक्षा, लोकतांत्रिक संस्थाओं और अंतर-सरकारी मामलों के मंत्री डोमिनिक ए लेब्लांक ने इस मामले पर सोशल मीडिया साइट एक्स का सहारा लिया. इस दौरान डोमिनिक ए लेब्लांक ने कहा कि इस हफ़्ते वैंकूवर में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली तस्वीरें सामने आईं. उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी भी स्वीकार्य नहीं है.

हालांकि, भारत सरकार ने इस संबंध में पहले ही देश के विदेश मंत्रालय ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के समक्ष औपचारिक कूटनीतिक शिकायत दर्ज करा दी है. भारत ने ट्रूडो सरकार के समक्ष बार-बार कनाडा में अलगाववादियों, आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को दी जा रही जगह के मुद्दे को उठाया है.

इंडो-कैनेडियन MP चंद्र आर्य ने रैली में पोस्टरों के इस्तेमाल की निंदा की

वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि वैंकूवर में खालिस्तान समर्थकों ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गोलियों से छलनी शरीर के पोस्टर लेकर आए थे, जिनमें उनके हत्यारे अंगरक्षकों के हाथों में बंदूकें हैं. जहां खालिस्तानी समर्थक फिर से हिंदू-कनाडाई लोगों में हिंसा का डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि “यह धमकियों का सिलसिला है, जिसमें कुछ साल पहले ब्रैम्पटन में इसी तरह की झांकी निकली थी और कुछ महीने पहले सिख फॉर जस्टिस के (गुरपतवंत सिंह) पन्नू ने हिंदुओं से भारत वापस जाने के लिए कहा था.” इस दौरान सांसद आर्य ने कनाडा में कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है.

पिछले साल कनाडा में निकाली गई थी ऐसी झांकी

ऐसा यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को दर्शाने वाली झांकी दिखाई गई है. जून 2023 में भी ग्रेटर टोरंटो एरिया में शहीदी दिवस परेड के दौरान दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी दिखाई गई थी. जहां खालिस्तानी तत्वों को खुली छूट दिए जाने के कारण भारत और कनाडा के बीच रिश्ते भी खराब हो गए हैं.

कनाडा ने यह भी आरोप लगाया है कि आतंकवादी घोषित किए गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत जिम्मेदार है, लेकिन भारत ने इस दावे को ‘निराधार’ बताया है और कहा है कि कनाडाई अधिकारी अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें: Odisha CM Swearing-in Ceremony: ओडिशा में शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 10 की जगह अब 12 जून को होगा कार्यक्रम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button